Hair Fall Ko Kaise Roke : आजकल बाजार के प्रोडक्ट बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से तथा बहुत ज्यादा केमिकल्स का यूज करने की वजह से Hair Fall का झड़ना बहुत ज्यादा शुरू हो चुका है बहुत सारे हिट अप्लायंसेज का यूज़ करने की वजह से भी बाल बहुत ज्यादा झड़ने लग गए हैं ।
Hair Fall Kaise Roke [ How to stop Hair fall ]
बारिश का मौसम आने की वजह से भी बाल झड़ने लग जाते हैं तो उस समय अपने बालों का खास खयाल रखना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में सबसे ज्यादा हेयर फॉल होता है अगर समय रहते ही बालों को झड़ने की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या दिन पर दिन और बढ़ती जाती है यहां तक कि कई लोग गंजेपन की शिकार भी हो जाते हैं अगर आपके बाल भी झड़ रहे हैं तो और आप किसी घरेलू नुस्खे की तलाश कर रहे हैं तो यह नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और बाल के झड़ने की समस्या में भी राहत मिलेगी जानिए घरेलू उपाय क्या है और किस तरह से इन्हें इस्तेमाल करना है।
हमारे इस आर्टिकल में आज यह बताया गया है कि कैसे बालों को झड़ने से रोका जाए, how to reduce hairfall , गंजेपन को कैसे खत्म किया जाए, बालों को मोटा कैसे बनाया , लंबा कैसे बनाया जाए ,how to thicken hair, how to stop hair fall तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और आपको सही-सही जानकारी प्राप्त होगी और उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा|
Balo ko Jhadane Se Kaise Roke
बालों में मसाज के लिए करें तेल का प्रयोग
How to Reduce Hair Fall : बालों को झड़ने से रोकने के लिए हफ्ते में दो बार तेल से मसाज जरूर करें और मसाज कम से कम 10 से 15 मिनट का करें क्योंकि सिर की ठीक तरह से तेल से मालिश करने से बालों के रूम में खून का प्रवाह बढ़ जाता है इससे बालों की जड़ें मजबूत होती है जिससे बालों का झड़ना धीरे-धीरे कम होने लगता है आप किसी भी तेल का प्रयोग कर सकते हैं सरसों का तेल, बादाम का तेल ,जैतून का तेल व नारियल का तेल ज्यादा कारगर साबित होगा |
विटामिन ई की गोली है बालों के लिए बहुत असरदार
नारियल के तेल में विटामिन ई की एक गोली मिलाकर बालों में अच्छे तरीके से मसाज करें बालों का झड़ना भी रुकेगा बाल लंबे भी होंगे और मोटे भी होंगे घने भी होंगे|
Hair Fall Tips in Hindi
मेथी भी है काफी असरदार
मेथी हेयर फॉल को कंट्रोल करने में असरदार है मेथी में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों के विकास को बढ़ाने में मददगार है इसके लिए बस मेथी के दानों को पानी में रात में भिगो दें अगले दिन मेथी के दानों को पीस लें इसमें एक चम्मच नींबू का रस और नारियल तेल मिलाएं इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं इसे सूखने तक बालों पर लगाए रखें इसके बाद पानी से धो ले।बहुत जल्दी बालो का झड़ना रुक जाएगा।
प्याज है बहुत ज्यादा फायदेमंद
अपने बाल की लंबाई के अनुसार प्याज ले और प्याज को अच्छे से छिल ले फिर कद्दूकस करके उसका रस निकाल ले और बालों की जड़ में लगाएं 1 घंटे तक रखें उसके बाद धो ले यह बालों को झड़ने से रोकने का सबसे बेहतर तरीका है हफ्ते मैं दो बार इसका प्रयोग करें बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।
दिन में दो बार जरूर करें यह काम
बालों को झड़ने से रोकने के लिए सर्वप्रथम यह काम करना बहुत जरूरी है दिन में दो बार कंघी अपने बालों में अवश्य करें जिससे बाल उलझने कम होंगे और झड़ने की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी।
➥ FAQ Related to How to Reduce Hair Fall
✅ बालों को झड़ने से कैसे रोकें ?
बालों को टूटने से रोकने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करें जैसा कि हमने अपने इस आर्टिकल में बताया है |
✅ बालों को गिरने से बचाने के घरेलु उपाय ?
Hair Fall को रोकने के घरेलु उपाय की पूरी लिस्ट हमने ऊपर दे दिया है आप उसे पढ़कर आजमाएं आपको फायदा होगा |
✅ How to Stop Hair Fall ?
Are You Searching For How to Stop Hair Fall then You are at the Right Place because here we have Provided the Tips or Remedy For Hair Fall Problems.
Note |
---|
अगर आपको हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करने में समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं और अगर आपको हमारा आर्टिकल How to Reduce Hair Fall पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | |