Best footwear collection : करीना कपूर के स्टाइल पर क्या कहना है उनकी ड्रेस से लेकर उनके फुटवियर तक सब कुछ बेहद महंगा होता है। शायद केवल कुछ ही लोग जानते होंगे कि करीना कपूर अपने फुटवियर के लिए हजारों रुपये खर्च करती हैं। चलिए जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही फुटवियर की कीमत के बारे में।
अपने लुक को बेहतरीन बनाने के लिए चाहे वह पुरुष हो या स्त्री हो दोनों को ही अच्छे फुटवियर्स की आवश्यकता होती है क्योंकि फुटवियर ही किसी के लुक को और ज्यादा निखार देता है इसीलिए हम कुछ बेहतरीन फुट वेयर कलेक्शन आपके लिए लेकर आए हैं उम्मीद है आपको पसंद आएगा।
करीना ने यहां बेज शेड का को-ऑर्ड सेट पहना है और उसके साथ ही वह Gucci ब्रांड की हील्स पहनी हैं। इन हील्स की कीमत 79 हजार रुपये है।
ऑल डेनिम लुक एक बार फिर फैशन में है और करीना का यह डेनिम लुक भी बेहद स्टाइलिश है। उसने इसके साथ कोई साधारण खच्चर नहीं पहना है, बल्कि यह फेदर बेड है। यह भी Gucci ब्रांड का है और इसकी कीमत करीब 75 हजार रुपये है।
यदि आप भी सेलिब्रिटीज की फुटवियर को देखकर उनसे इनफ्लुएंस होते हैं तो आज हमने अपने इस आर्टिकल में सेलिब्रिटी के फुटवियर्स को दिखाया है और उनसे जुड़ी बातों को भी और फुटवियर की प्राइस को भी आपके सामने पेश किया है।