[ MKSY ] Kanya Sumangala Yojana 2022 : मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | ऑफलाइन | स्टेटस | लाभ

Kanya Sumangala Yojana Registration, mksy up gov in, mksy uttar pradesh, Kanya Sumangala Yojana, Kanya Sumangala Yojana 2022, Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana, Sumangala Kanya Yojana, Kanya Sumangala Yojana Kya Hai

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana : हमारे देश में आज भी लड़कियों को लड़कों से कम माना जाता है तथा उनके शिक्षा को भी लड़कों की अपेक्षा जल्दी समाप्त करवा दिया जाता है | यूपी सरकार ने इन्हीं सब बातों को मध्य नजर रखते हुए बेटियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए उनके भविष्य को अच्छा बनाने के लिए कन्या सुमंगला योजना को आरंभ किया है | इस योजना के अंतर्गत हमारे देश की बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिलेगा |

उत्तर प्रदेश सरकार चाहती है कि समाज में भ्रूण हत्या को बंद किया जाए क्योंकि भ्रूण हत्या में ज्यादातर नहीं हमेशा ही लड़कियों को ही मारा जाता है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने हमारे देश की बेटियों के लिए यह कन्या सुमंगला योजना 2022 का शुभारंभ किया है और नागरिकों में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच आए और कन्या को भी बेटे के समान ही समझे इसीलिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने Sumangala Kanya Yojana का शुभारंभ किया है|

Kanya Sumangala Yojana
MKSY UP Online 2022

mksy.up.gov.in registration 2022

योजना का नामकन्या सुमंगला योजना ( MKSY )
प्रदेश का नामउत्तर प्रदेश
लाभार्थीप्रदेश की बेटियाँ
ऑफिसियल वेबसाइटmksy.up.gov.in

Kanya Sumangala Yojana 2022 Status Check, Kanya Sumangala Yojana Last Date, Kanya Sumangala Yojana Status, Up Kanya Sumangala Yojana, Pm Kanya Sumangala Yojana

हमारे देश की बेटियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है तथा इस योजना का पूरा नाम कन्या सुमंगला योजना और शार्ट नाम mksy 2022 है | इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की बेटियों को ₹15000 की धनराशि आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी जिससे राज्य की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अवधारणा को आगे चलाया जा सके |

Kanya Sumangala Yojana Kya Hai

आज हम आपको अपने आर्टिकल में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2022 से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं जैसे कि कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कैसे करें, कन्या सुमंगला योजना के लाभ क्या है, इसका उद्देश्य क्या है तथा इस योजना के आवेदन के लिए पात्रता क्या है आदि | इसलिए आप हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें जिससे आपको सही और सटीक जानकारी मिल सके |

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2022 / Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने हमारे प्रदेश की बेटियों को शिक्षित करने के लिए एवं समाज में बेटियों के स्थान को ऊंचा करने के लिए कन्या सुमंगला योजना 2022 की शुरुआत की है | इस योजना के तहत हमारे प्रदेश की बेटियों को ₹15000 प्रदान किए जाएंगे | यह राशि 6 किस्तों में दी जाएगी यह राशि केवल उन्हीं परिवारों को दी जाएगी जिसकी पूरे साल की आय ₹300000 या उससे कम होगी |

राज्य सरकार ने इस योजना का बजट ₹120000000 निर्धारित किया है | इस योजना की शुरुआत होने से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अवधारणा पूरी होती दिख रही है | परिवार को Pradhanmantri Kanya Sumangala Yojana का लाभ लेने के लिए उस परिवार में 2 बच्चे होने आवश्यक है यदि किसी घर की महिला को दुबारा प्रसव में जुड़वा बच्चे होते हैं तो यदि उसमें तीसरा बच्चा कन्या होती है तो वह भी इस योजना का लाभ लेने के लिए समर्थ होंगी और सामान्य मानी जाएंगी यदि दूसरे प्रसव में दो जुड़वा कन्या पैदा होती हैं तो इन तीनों बेटियों को mksy up का लाभ प्रदान किया जाएगा |

कन्या सुमंगला योजना के उद्देश्य / Objective of mksy.gov.in

कन्या सुमंगला योजना का सबसे मुख्य उद्देश्य यह है कि बेटियों को समाज में अग्रसर करना एवं भ्रूण हत्या को रोकना बेटियों को समाज में उनका स्थान दिलवाना शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाना आदि कन्या सुमंगला योजना के मुख्य उद्देश्य हैं तथा इस योजना के तहत हमारे देश की बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिल सकेगा और समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच आएगी और कन्या को भी बेटे के समान है समझने लगेंगे Up Kanya Sumangala Yojana का मुख्य उद्देश्य बेटियों को शक्तिशाली आत्मनिर्भर बनाना है

Kanya Sumangala Yojana Online Form

Kanya Sumangala Yojana Up 2022 में यूपी सरकार द्वारा ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है राज्य के जिन भी नागरिकों को इस योजना के तहत अपनी कन्या का आवेदन करना है या करना चाहते हैं वह इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं अथवा यदि वे खुद अप्लाई करने में असमर्थ है तो किसी दूसरे की मदद लेकर इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करवा सकते हैं इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दिए जाने वाले ₹15000 की धनराशि सीधे नागरिक के बैंक खाते में पी एफ एम एस के माध्यम से भेज दिए जाएगी यदि अगर कोई इस योजना के तहत आवेदन करवाता है तो उसके पास बैंक खाता का होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है

कन्या सुमंगला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज / Required Documents For mksy.gov.in

  • राशन कार्ड / Ration Card
  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • वोटर आईडी कार्ड / Voter ID
  • विद्युत/ टेलीफोन का बिल मान्य होगा
  • बैंक अकाउंट पासबुक / Electricity Bill
  • मोबाइल नंबर / Mobile Number
  • पासपोर्ट साइज फोटो / Photograpgh

कन्या सुमंगला योजना का लाभ / Benefits of Mukhyamatri Kanya Sumangala Yojana

  • कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत मिलेगा लाभ हम जानते हैं कि UP Kanya Sumangala Yojana के तहत पात्र आवेदकों के जन्म के बाद उनके स्नातक होने पर 15000 की वित्तीय राशि दी जाती है यह राशि कुल 6 किस्तों में दी जाती है इस बार सरकार ने इस योजना के तहत लगभग 16000 बेटियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है इस समय योजना के सत्यापन का काम चल रहा है सत्यापन के बाद प्रोत्साहन राशि जल्द से जल्द लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी इस योजना के तहत अब तक 27000 लोगों ने आवेदन किया है इन 27000 आवेदनों में से अब तक 7000 आवेदकों को योजना का लाभ दिया जा चुका है बाकी बचे आवेदकों में से 21 सौ से अधिक आवेदक वर्तमान में यूपी कन्या सुमंगला योजना के तहत लंबित या पेंडिंग है
  • अब तक के आंकड़ों के अनुसार यूपी सरकार के द्वारा वर्ष 2019-20 में कन्या सुमंगला योजना के तहत लगभग 7000 बेटियों को लाभ मिला है और अब वर्ष 2020-21ने इस योजना के तहत 16000 बेटियों को लाभ मिलेगा
  • इस योजना के तहत अभी तक मिले 27000 आवेदनों में से 11000 आवेदन खारिज हुए हैं और 2100 आवेदन अभी भी विभिन्न विभागों में रुके हुए हैं और सरकार ने निर्देश दिया है कि इन लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए
  • एफ डी एम आर आई में 352, भदोही में 376 ,ज्ञानपुर में 704 ,डीआईओएस कार्यालय में 345 ,बीएसए कार्यालय में 16, प्रोबेशन कार्यालय में 14 ,प्रखंड अभोली में 235, औराई मे 612,भदोही में 224 ,ज्ञानपुर में 207, और डीग में 316

कन्या सुमंगला योजना के मुख्य तथ्य / mksy up 2022

UP MKSY के तहत सरकार वित्तीय सहायता के रूप में ₹15000 प्रदान करेंगे जो कि बालिकाओं के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई तक विभिन्न किस्तों में प्रदान की जाएगी

  • UP Sumangala Yojana का लाभ केवल वही लोग प्राप्त कर सकते हैं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 300000 या उससे कम है
  • उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने सुमंगला योजना के लिए कुल 12 सौ करोड़ का बजट निर्धारित किया है
  • बालिका गोद लेने की स्थिति में परिवार की कुल जैविक संस्थाओं एवं विभिन्न दत्तक संस्थाओं की संख्या 2 बालिकाएं होनी चाहिए अधिक बालिकाएं होने पर सिर्फ दो पुत्रियों को ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा
  • कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत एक परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को ही पात्र माना जाएगा

कन्या सुमंगला योजना के तहत डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर बेनिफिट / Kanya Sumangala Yojana DBT Bank Transfer

यूपी सरकार ने राज्य की लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए UP Kanya Sumangala Yojana की शुरुआत की पी पी इस योजना के तहत सरकार द्वारा बालिकाओं को 15000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है इस सहायता को प्रदान करने के लिए सरकार ने ₹120000000 का बजट निर्धारित किया है इस योजना का उद्देश्य बेटियों के प्रति माता-पिता की नकारात्मक सोच को दूर कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना योजना के तहत लाभ की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से प्रदान की जाती है ताकि इस धन का किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दुरुपयोग ना किया जा सके

कन्या सुमंगला योजना के तहत जागरूकता अभियान / mksy gov in Registration

यूपी में जन्म ली गई बेटियों के लिए राज्य सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना शुरू की गई है इस योजना के तहत सरकार तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार को बेटियों के जन्म और शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने संयुक्त रूप से की है इस योजना में प्रत्येक परिवार जिसमें एक लड़की का का होना अनिवार्य है यदि किसी परिवार में एक लड़की है या एक से ज्यादा लड़कियां हैं तो उन्हें ₹15000 की धनराशि प्रदान की जाएगी परिवार को चरणबद्ध तरीके से राशि दी जाएगी इस योजना में कोरोनावायरस से पहले 2214 बालिकाएं इस योजना का लाभ उठा चुके हैं उम्मीद है कि जल्द ही बजट जारी कर दिया जाएगा और शेष लड़कियों को भी लाभ दिया जाएगा

UP CM Kanya Sumangala Yojana के तहत अलग-अलग धनराशि जारी की जाएगी जैसे बालिका के जन्म के समय,टीकाकरण के समय ,कक्षा 1,5,9, में प्रवेश के समय और स्नातक उत्तीर्ण होने पर धनराशि प्रदान की जाएगी

कन्या सुमंगला योजना आवेदन की पात्रता / Eligibility For UP MKSY

  • इस योजना का पात्र बनने के लिए योजक को यूपी का निवासी होना अनिवार्य है उसके साथ साथ स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है
  • नागरिक की परिवारिक सालाना वार्षिक आय अधिकतम 300000 हो उससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • एक परिवार भी केवल दो ही बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा
  • यदि किसी महिला को प्रसव के समय जुड़वा बेटियां होती हैं और उसकी पहले से भी एक बेटी है तो उनकी तीनों बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा
  • यदि किसी परिवार ने अनाथ बेटी को गोद लिया है तो परिवार की जैविक संतान तथा विविध रूप से गोली की संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बेटी इस योजना का लाभ उठा पाएंगी

कन्या सुमंगला योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें / How to Online Registration For Kanya Sumangala Yojana

  • सबसे पहले आवेदक को महिला और बाल विकास विभाग की ( MKSY ) मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ऑफिशियल वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा
  • होम पेज पर एक सिटिजन सर्विस पोर्टल का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें विकल्प पर क्लिक करने के बाद सामने एक नया पेज खुल कर आएगा इस पेज पर सहमति का विकल्प दिखाई देगा
  • इस विकल्प के कारण मैं सहमत हूं पर क्लिक करने के लिए और जारी रखें पर क्लिक करें इस पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा जिस पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा
  • नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ओटीपी जैसे सभी जानकारियों को पंजीकरण फॉर्म में सही जानकारी देनी होगी तो तो सही जानकारी देने के बाद आपका पंजीकरण किया जाएगा
  • सफल पंजीकरण के बाद उपयोगकर्ता आईडी आपके मोबाइल फोन पर प्राप्त होगी आपको इस यूजर आईडी से लॉगिन करना होगा फिर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा
  • इसके बाद आपको लड़की का पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में पूछे गए जानकारी को सही से भरें और अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर दें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और आपकी बेटी इस मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए योग्य हो जाएगी

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें / How to Offline Registration For Kanya Sumangala Yojana

  • कन्या सुमंगला योजना के लिए किसी भी संबंधित सरकारी कार्यालय में जाकर योजना के लिए आवेदन फॉर्म ले सकते हैं
  • आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको इस फॉर्म में सभी जानकारियां भरनी होंगी जो भी जानकारी उस फॉर्म मैं आप से मांगी गई है ध्यान रहे सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें यदि कोई भी जानकारी गलत भरी जाएगी तो वह फॉर्म अमान्य माना जाएगा
  • अब आप संपूर्ण आवेदन फॉर्म को खंड विकास अधिकारी एसडीएम परिवीक्षा अधिकारी उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आदि के कार्यालय में जाकर जमा करवा दें
  • आपके आवेदन संबंधित अधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी डीपीओ को भेज दिया जाएगा आपके फोन में भरे गए सभी जानकारी डीपीओ द्वारा ऑनलाइन फील्ड की जाएगी और इन ऑफलाइन फॉर्म की प्रक्रिया आगे ऑनलाइन प्रक्रिया की तरह ही चलेगी
  • अंत में आपके आवेदन की स्वीकृति हो जाने पर आपको योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा

District Wise Kanya Sumangala Yojana Registration Direct Link

जिले का नाम ( हिंदी )जिले का नाम ( English)Link
आगराAgraयहाँ क्लिक करें
अलीगढAligarhयहाँ क्लिक करें
अंबेडकर नगरAmbedkar Nagarयहाँ क्लिक करें
अमेठीAmethiयहाँ क्लिक करें
अमरोहाAmrohaयहाँ क्लिक करें
औरैयाAuraiyaयहाँ क्लिक करें
आजमगढ़Azamgarhयहाँ क्लिक करें
बागपतBaghpatयहाँ क्लिक करें
बहराइचBahraichयहाँ क्लिक करें
बलियाBalliaयहाँ क्लिक करें
बलरामपुरBalrampurयहाँ क्लिक करें
बांदाBandaयहाँ क्लिक करें
बाराबंकीBarabankiयहाँ क्लिक करें
बरेलीBareillyयहाँ क्लिक करें
बस्तीBastiयहाँ क्लिक करें
भदोहीBhadohiयहाँ क्लिक करें
बिजनौरBijnorयहाँ क्लिक करें
बदायूंBadaunयहाँ क्लिक करें
बुलंदशहरBulandShahrयहाँ क्लिक करें
चंदौलीChandauliयहाँ क्लिक करें
चित्रकूटChitrakootयहाँ क्लिक करें
देवरियाDeoriaयहाँ क्लिक करें
एटाEtahयहाँ क्लिक करें
इटावाEtawahयहाँ क्लिक करें
अयोध्या ( फैजाबाद )Ayodhya ( Faizabad )यहाँ क्लिक करें
फर्रुखाबादFarrukhabadयहाँ क्लिक करें
फतेहपुरFatehpurयहाँ क्लिक करें
फिरोजाबादFirozabadयहाँ क्लिक करें
गौतम बुध नगरGautam Buddh Nagarयहाँ क्लिक करें
गाजियाबादGhaziabadयहाँ क्लिक करें
गाजीपुरGhazipurयहाँ क्लिक करें
गोंडाGondaयहाँ क्लिक करें
गोरखपुरGorakhpurयहाँ क्लिक करें
हमीरपुरHamirpurयहाँ क्लिक करें
हापुरHapurयहाँ क्लिक करें
हरदोईHardoiयहाँ क्लिक करें
हाथरसHathrasयहाँ क्लिक करें
जालौनJaluanयहाँ क्लिक करें
जौनपुरJaunpurयहाँ क्लिक करें
झांसीJhansiयहाँ क्लिक करें
कन्नौजKannaujयहाँ क्लिक करें
कानपुर देहातKanpur Dehatयहाँ क्लिक करें
कानपुर नगरKanpur Nagarयहाँ क्लिक करें
कासगंजKasganjयहाँ क्लिक करें
कौशांबीKaushambiयहाँ क्लिक करें
कुशीनगरKushinagarयहाँ क्लिक करें
लखीमपुर खीरीLakhimpur Khiriयहाँ क्लिक करें
ललितपुरLalitpurयहाँ क्लिक करें
लखनऊLucknowयहाँ क्लिक करें
महाराजगंजMaharajganjयहाँ क्लिक करें
महोबाMahobaयहाँ क्लिक करें
मैनपुरीMainpuriयहाँ क्लिक करें
मथुराMathuraयहाँ क्लिक करें
मऊMauयहाँ क्लिक करें
मेरठMeerutयहाँ क्लिक करें
मिर्जापुरMirzapurयहाँ क्लिक करें
मुरादाबादMuradabadयहाँ क्लिक करें
मुजफ्फरनगरMuzaffarnagarयहाँ क्लिक करें
पीलीभीतPilibhitयहाँ क्लिक करें
प्रतापगढ़Pratapgarhयहाँ क्लिक करें
प्रयागराज ( इलाहबाद )Prayagraj ( Allahabad )यहाँ क्लिक करें
रायबरेलीRaebareliयहाँ क्लिक करें
रामपुरRampurयहाँ क्लिक करें
सहारनपुरSaharanpurयहाँ क्लिक करें
संभलSambhalयहाँ क्लिक करें
संत कबीर नगरSant Kabir Nagarयहाँ क्लिक करें
शाहजहांपुरShahjahanpurयहाँ क्लिक करें
शामलीShamliयहाँ क्लिक करें
श्रावस्तीShrawastiयहाँ क्लिक करें
सिद्धार्थनगरSiddharthnagarयहाँ क्लिक करें
सीतापुरSitapurयहाँ क्लिक करें
सोनभद्रSonbhadraयहाँ क्लिक करें
सुल्तानपुरSultanpurयहाँ क्लिक करें
उन्नावUnnaoयहाँ क्लिक करें
वाराणसीVaranasiयहाँ क्लिक करें

सर्वे में हिस्सा लेने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा होम पेज पर आपको सर्वेक्षण के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने सर्वे फॉर्म खुल जाएगा अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरना होगा और आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपकी सर्वे में हिस्सा लेने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप सर्वे में हिस्सा ले पाएंगे

फीडबैक लिस्टिंग देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको प्रतिक्रिया के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा इस पेज में आपके सामने फीडबैक लिस्टिंग से संबंधित सभी जानकारी होगी आप वहां से सारी जानकारियां एकत्रित कर सकते हैं

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana से सम्बंधित कुछ प्रश्न

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana Online Registration कैसे करें ?

अगर आप MKSY Online Registration करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करें या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट mksy.up.gov.in पर विजिट करें |

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana Offline Registration कैसे करें ?

अगर आप MKSY Offline Registration करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करें या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट mksy.up.gov.in पर विजिट करें |

MKSY के लिए क्या जरुरी है ?

Aadhar Card, Mobile Number, Bank Account Details Photo etc.

MKSY Last Date ?

इसके लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें |

कन्या सुमंगला योजना लिस्ट कैसे देखें ?

अगर आपने इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है तो आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके चेक कर सकते हैं या हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करें |

Important ArjunPedia.Com टीम की तरफ से आपको हमेशा सही और सटीक जानकरी देने की कोशिश की जाती है लेकिन अगर किसी जानकारी में कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए ArjunPedia.Com की टीम जिम्मेदार नहीं होगी इसलिए आप किसी भी आवेदन फॉर्म को भरने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें |

Leave a Comment