[ Kisan Rath App ] किसान रथ मोबाइल एप्प डाउनलोड | Kisan Rath Mobile App Download | Registration |

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान रथ मोबाइल ऐप ( Kisan Rath Mobile App ) लॉन्च किया है | इस एप्प से किसानों को अपनी फसल बेचने और व्यापारी को फसल की खरीद में मदद मिलेगा | आज हम आपको इस आर्टिकल में किसान रथ मोबाइल एप्प ( Kisan Rath App ) से सम्बंधित जानकारी देंगे कि इस एप्प को कैसे इनस्टॉल करना है ( How to Install Kisan Rath Mobile App ) और कैसे एप्प में रजिस्ट्रेशन करना है ( Kisan Rath Mobile App Online Registration ) और अपनी फसल को कैसे एप्प पर बेचना है इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें |

Kisan Rath
Kisan Rath Yojana 2021

किसान रथ मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें / How to Download Kisan Rath Mobile App

Kisan Rath App Download : देश के जो भी किसान अपनी फसल को ऑनलाइन बेचना चाह रहे हैं यानि भारत सरकार की किसान रथ योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करें ( जैसा की नीचे बताया गया है ) –

  • सबसे पहले आपको किसान रथ मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा, उसको डाउनलोड करने के लिए आप अपना प्ले स्टोर ओपन करें और उसमें किसान रथ मोबाइल एप सर्च करें या यहां क्लिक कर भी किसान रथ मोबाइल ऐप डाउनलोड ( Kisan Rath App Download ) कर सकते हैं
  • किसान रथ मोबाइल ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा उसकी जानकारी के लिए हमारे द्वारा नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करें |

किसान रथ मोबाइल एप्प पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें / Registration on Kisan Rath Mobile App

  • किसान रथ मोबाइल एप्प पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसान रथ मोबाइल ऐप ओपन करना होगा उसके बाद आपको भाषा चुनना होगा जिसमें आप अपने अनुसार अपना भाषा का चयन कर सकते हैं
  • भाषा का चयन करने के बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे Former ,Trader, Service Provider, अगर आप किसान है तो आप Former का ऑप्शन सेलेक्ट कर आगे बढ़े |
  • अब आपको रजिस्टर करना होगा उसके लिए आपको नीचे रजिस्टर का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन में आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएगी उसको भरें और सबमिट करें |
  • इस तरह से आपका किसान रथ ऐप में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा

किसान रथ मोबाइल एप्प का उद्देश्य

  • किसान रथ योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते हैं.
  • किसान दोस्त मोबाइल ऐप के जरिए फसलों की खरीद और बिक्री दोनों में मदद मिलेगी
  • इससे किसान या व्यापारी को परिवहन वाहनों के बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी
  • अगर आप ट्रांसपोर्टर हैं तो आप इस ऐप की मदद से सामानों की ढुलाई के लिए भी अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
  • किसान रथ योजना में किसान को अपनी फसल का पूरा ब्यौरा देना होता है उसके बाद परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी किसान को माल पहुंचाने के लिए साधन और किराए का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराएगी
किसान रथ मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

सबसे पहले आपको किसान रथ मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा, उसको डाउनलोड करने के लिए आप अपना प्ले स्टोर ओपन करें और उसमें किसान रथ मोबाइल एप सर्च करें या यहां क्लिक कर भी किसान रथ मोबाइल ऐप डाउनलोड ( Kisan Rath App Download ) कर सकते हैं

किसान रथ एप्प पर आवेदन कैसे करें ?

आवेदन करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं { यहां क्लिक करें } | यहां हमने आपको पूरी जानकारी दी है |

किसान रथ योजना का लाभ किसको मिलेगा ?

इस योजना का लाभ देश के सभी किसानों को मिलेगा |

अगर आपको किसान रथ एप्प डाउनलोड करने या रजिस्ट्रेशन करने में समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं

Arjunpedia.Com