Remove Dark Circles : चेहरे के दाग धब्बों को हटाएँ चुटकियों में | जाने क्या है तरीका

Dark Circles Ko Kaise Hataye : किसी भी व्यक्ति के चेहरे की शोभा बढ़ाने के लिए आंखें बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करती हैं और यदि उन सुंदर आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाए तो वह पूरे चेहरे को बेरंग सा बना देती हैं इसे बिल्कुल भी अवॉइड नहीं करना चाहिए अवॉइड करने के बजाय उसे समझने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि यह डार्क सर्कल आपकी हेल्प के बारे में काफी कुछ कह जाते हैं

काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय [ Kale Ghere Hatane ke Upay ]

Dark Circles ko kaise hataye in hindi : डार्क सर्कल किसी को भी हो सकता है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप स्त्री हैं या पुरुष छोटी उम्र के हैं या बड़ी उम्र के डार्क सर्कल को कम करने के लिए बाजार में कई ऐसे रासायनिक उत्पाद मौजूद हैं जो डार्क सर्किल को खत्म करने का दावा करते हैं लेकिन कई बार सेंसिटिव स्किन होने के कारण इन उत्पादों का यूज कुछ लोग नहीं कर पाते हैं ऐसे में सिर्फ घरेलू नुस्खों को अपनाकर ही डार्क सर्कल को खत्म किया जा सकता है।

आंखों के नीचे काले घेरे हटाने क्रीम [ Ankho ke Neeche Kale Ghere Hatane ki Cream ]

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे Dark Circles ko kaise hataye , Dark Circles Ko Rokne ke Upay , How to Prevent Dark Circles, How to Remove Dark Circles, Dark Circles Ko Hatane ke Gharelu Upay, आँखों के नीचे कालापन कैसे हटाये आदि इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिससे कि आपको सही व अच्छी जानकारियां मिल सके |

आलू के रस का करे प्रयोग

आलू का रस प्रयोग करने से डार्क सर्कल जड़ से खत्म हो जाते हैं इसके लिए एक आलू को अच्छे से छिल के कद्दूकस कर लें और कद्दूकस करने के बाद उसका सारा रस निचोड़ लें फिर एक कॉटन ले और आलू के रस में भिगो दें जिस भी हिस्से में डाक सर्कल है उस पर कॉटन को रखें फिर उसे 10 मिनट तक छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें।

How to Remove Dark Cirlces

गाय का घी है बहुत ज्यादा फायदेमंद

गाय के घी से भी डार्क सर्कल को जड़ से खत्म किया जा सकता है रोज रात में सोने से पहले डार्क सर्कल वाले एरिया पर गाय का घी अच्छे से लगा ले और उसके बाद आंखों को अच्छे से बंद कर ले और फिर सुबह उठने के बाद उसको ठंडे पानी से धो लें।

How to Remove Dark Circle

विटामिन ई की गोली का करें प्रयोग

विटामिन की कमी के कारण भी काफी ज्यादा डार्क सर्कल होने लग जाते हैं जिसके लिए हमें यह करना है कि एक विटामिन ई की गोली लेनी है उसे काट लेना है उसका लिक्विड भाग निकालकर जिस एरिया में डार्क सर्कल है उस पर अच्छे से लगा ले यह एक हफ्ते में डाक सर्कल को खत्म कर देगा।

ठंडे दूध का लेप भी है बहुत ज्यादा फायदेमंद

ठंडे दूध के लेप से भी आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है कच्चे दूध को ठंडा होने के लिए रख दें उसके बाद कॉटन की मदद से उसे आंखों के नीचे लगाएं ऐसा दिन में दो बार करने से जल्दी फायदा होगा।

टमाटर डार्क सर्कल को दूर करने के साथ त्वचा को भी कोमल बनाता है

How to Remove Dark Cirlces in Hindi : एक चम्मच टमाटर का जूस लीजिए उसमें तीन से चार बूंद नींबू का रस मिलाइए और फिर इस मिक्सचर को आंखों पर लगाए इसे 10 मिनट तक लगा रहने दीजिए और फिर धो लीजिए यह उपाय दिन में दो बार करने पर डार्क सर्किल धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां

  • गाय का घी लगाने के बाद फोन का या फिर ऐसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना है जिससे की हानिकारक रेस आपकी आंखों पर पड़े |
  • विटामिन ई की गोली लगाते समय यह ध्यान रखना है कि वह आँख के अंदर ना जाए।
  • गाय का घी लगाने के बाद सुबह उठकर चेहरे को फेस वॉश से जरूर धो लें।
  • फेस वॉश करने के बादबाद कोई भी मॉइश्चराइजर लगाना ना भूल।
  • आंखों के नीचे लगाने के लिए केवल ताजे दूध का ही इस्तेमाल करें काफी दिन का रखा हुआ दूध इस्तेमाल ना करें

FAQ Related to Dark Circle Ko Kaise Remove Kare

✅ डार्क सर्कल को कैसे हटाएं ?

डार्क सर्कल को हटाने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करें जैसा कि हमने अपने इस आर्टिकल में बताया है |

✅ डार्क सर्कल को हटाने के घरेलु उपाय ?

काले घेरे को हटाने के घरेलु उपाय की पूरी लिस्ट हमने ऊपर दे दिया है आप उसे पढ़कर आजमाएं आपको फायदा होगा |

✅ How to Remove Dark ?

Are You Searching For How to Remove Dark Circle then You are at the Right Place because here we have Provided the Tips or Remedy For Dark Circle Removal.

Note
अगर आपको हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करने में समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं और अगर आपको हमारा आर्टिकल Kale Ghere ko Kaise Remove Kare पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

Leave a Comment