Small Business Idea : शुरू करें गिफ्ट बास्केट का बिजनेस और कमाएं प्रतिमाह 60000 रूपये

Gift Basket Business Idea in Hindi : आजकल की महंगाई को देखते हुए बहुत से व्यक्ति चाहते हैं कि वह भी अपना बिजनेस शुरू करें परंतु बिजनेस शुरू करने से पहले वे काफी सोच में पड़ जाते हैं कि इतनी लागत लगाने के बाद भी क्या उन्हें मुनाफा होगा या नहीं ? यह सब सोच के कारण लोग बिजनेस के बारे में सोचते तो है परंतु बिजनेस शुरू नहीं कर पाते तो ऐसे लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस करने का तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं जो है |

Gift Basket बनाने का Business इस बिजनेस को पुरुष के साथ साथ महिलाएं भी कर सकती हैं तथा इस बिजनेस को करने से महिलाएं घर बैठे महीनों का हजारों रुपए कमा सकती हैं यह बिजनेस वे अपने घर परिवार का ख्याल रखते हुए साथ साथ में कर सकती हैं उन्हें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है तथा इस बिजनेस से वे हर महीने कई हजार रुपए कमा सकते हैं एवं अपने घर की जीविका चला सकती हैं, आर्थिक स्थिति को सुधार सकती हैं हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको गिफ्ट बास्केट बिजनेस की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं आशा है आपको हमारी यह जानकारी एक अच्छा बिजनेस मैन या बिजनेस वूमेन बनाने में मदद करेगी।

gift basket business idea
Gift Basket Business Idea in Hindi

जरूरी नहीं है कि सभी बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा लागत लगाने की आवश्यकता होती है कुछ बिजनेस ऐसे भी होते हैं जिनको छोटे स्तर से शुरू किया जाता है परंतु धीरे-धीरे करके धैर्य रखते हुए उस बिजनेस को बहुत आगे तक बढ़ाया जा सकता है तो ऐसे ही कुछ बिजनेस के बारे में हुम् आपको जानकारी देने जा रहे है वह है गिफ्ट बास्केट बिजनेस।

गिफ्ट बास्केट बिजनेस क्या है / Gift Basket Business Kya hai

गिफ्ट बास्केट बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें बास्केट बनानी है तथा उन बास्केट के अंदर गिफ्ट को रखना है अन्यथा हम कह सकते हैं कि यह एक गिफ्ट देने के लिए यूज़ की जाने वाली चीज है जो कि शहरी लोगो के बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल में लाई जा रही है क्योंकि इससे गिफ्ट कि कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है और देने वाले को भी काफी अच्छा लगता है आजकल यह ट्रेंड चला हुआ है कि लोग ज्यादातर शहरों में लोग गिफ्ट को रैपिंग पेपर की जगह बास्केट में देना पसंद कर रहे हैं जिसकी वजह से इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सबसे अच्छी चीज यह है कि इसकी मांग के साथ-साथ इसकी लागत बहुत कम है इसको बनाने में काफी कम पैसे का खर्च आता है इसलिए यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल और फयदेमंद साबित हो रहा है।

बास्केट बिजनेस से महीने की कमाई

गिफ्ट बास्केट बनाने के लिए काफी कम पैसे की लागत होती है तथा आप अपने बिजनेस को 4000 से ₹8000 की लागत लगाकर शुरू कर सकते हैं तथा एक बास्केट बनाने में आपकी जो भी लागत लग रही है उससे कुछ पैसे बढ़ाकर आप अपने ग्राहकों को बेच सकते हैं एक बास्केट बनाकर बेचने में आप लगभग ₹200 तक मुनाफा कमा सकते हैं अपनी लागत से ज्यादा ₹200 पा सकते हैं आप महीने में आराम से शुरुआत में 5 से 7000 घर बैठे थोड़ी सी मेहनत करके कमा सकते हैं बिज़नेस और आगे बढ़ने पर आपकी महीने की कमाई 40 से ₹50000 भी हो सकती है।

बास्केट बनाने के लिए उपयोग होने वाली सामग्री

  • सर्वप्रथम आपको बास्केट के लिए बॉक्स रिबन की आवश्यकता होगी
  • इसके बाद कुछ क्राफ्ट का सामान भी आवश्यक होगा
  • रैपिंग पेपर ,ज्वेलरी , सजावट की सामग्री,फैब्रिक, पतला तार कैची, पेपर ,गोंद ,कलर आदि सजावट के सामानों की आवश्यकता होगी।
  • इस सामान को आप मार्केट या ऑनलाइन खरीद सकते हैं ।

ऐसे बढ़ाएं अपने बास्केट बिजनेस को

यदि आपको अपना गिफ्ट बास्केट बिजनेस बढ़ाना है तो आप एक अच्छा सा चाहे तैयार करें और उसको अपने नजदीकी मार्केट में दुकानों पर ले जाएं तथा उसको दिखाएं और उन दुकानों पर बास्केट को सप्लाई करने का काम शुरू कर दें ।आजकल ऑनलाइन का जमाना है तो आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर भी सैंपल को अपलोड कर सकते हैं शुरुआत में आपको अपने गिफ्ट का मूल्य कम रखना होगा उसके बाद जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती जाएगी वैसे -वैसे आप अपना रेट बढ़ा सकते है और अपने बिजनेस को बहुत आगे तक ले जा सकते हैं महिलाओ के लिए यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा अच्छा हैl

Leave a Comment