Gas Cylinder Ka Aaj Ka Bhav : गैस सिलेंडर की कीमत हुई जबरदस्त गिरावट | कीमत सिर्फ ……

Gas Cylinder Ka Aaj Ka Bhav…. : गैस सिलेंडर की कीमत हुई जबरदस्त गिरावट | कीमत सिर्फ ……

एलपीजी गैस सिलेंडर जो कि रसोईघर की जान है तथा सभी के रसोई घर में एक अहम भूमिका निभाता है हालांकि पिछले महीने के मुकाबले इस महीने गैस सिलेंडर के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है तथा इससे ग्रहणीयों के रसोईघर के मंथली बजट में भी काफी गिरावट देखने को मिली है तथा उनके किचन के मंथली बजट में थोड़ी राहत मिली है जिससे वे अपने रसोई घर का खर्च आराम से चला सकती है।जानिए कि आपके शहर में क्या है 1 अप्रैल 2023 को एलपीजी सिलेंडर का रेट और कितना सस्ता हो गया है |

LPG GAS Price

अप्रैल 2023 के एलपीजी सिलेंडर का रेट

आज यानी 1 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 का सबसे पहला दिन है और सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में काफी संशोधन किया है ।1 अप्रैल को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगभग ₹92 की गिरावट देखने को मिली है हालाकी दरों में कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर यूजर्स के लिए है घरेलू एलपीजी गैस ग्राहकों के लिए कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया है। 14.2 kg के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने की तरह ही है|

हालांकि देखा जाए तो पिछले महीने यानी मार्च में गैस सिलेंडर की कीमत में सरकार ने 350 रुपए की बढ़ोतरी की थी और अब शनिवार को यानी 1 अप्रैल को 92₹की कटौती की है। जिससे कि ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी और वह गैस सिलेंडर को कम दाम में खरीद पाएँगे।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें :1 अप्रैल 2023

  • दिल्ली -1,103
  • पटना-1,202
  • लेह-1,340
  • अंडमान 1,179
  • अहमदाबाद-1,110
  • आइजोल -1,255
  • भोपाल -1118.5
  • जयपुर -1116.5
  • बेंगलुरु -1115.5
  • कन्याकुमारी -1187
  • मुंबई -1112.5
  • रांची-1160.5
  • डिब्रूगढ़- 1145
  • लखनऊ- 1140
  • उदयपुर -1132.5
  • कोलकाता -1129
  • विशाखापट्टनम -1111
  • देहरादून -11221
  • चेन्नई-1118.5
  • आगरा-1115.5
  • चंडीगड़-1112.5
  • शिमला-1147.5

घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के विपरीत, कमर्शियल गैस की दरों में उतार-चढ़ाव हमेशा से होता रहा है तथा 1 अप्रैल 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 2253 मे मिल रहा था और आज दिल्ली में वही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 2028 तक हो गई है पिछले 1 साल में सिर्फ दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 225 रूपए की कमी देखने को मिली है ।

Leave a Comment