e – Shram Card Yojana Registration 2022 | Payment Status | Download E shram Card : ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन | पेमेंट स्टेटस | डाउनलोड श्रमिक कार्ड

E – Shram Card | E Shram Card. | ई श्रम कार्ड 2022 | E-shram Card Register | E .shram Card | E Shram. Card | E-shram Card Download |

e Shram Card Yojana 2022 : भारत में बढ़ती गरीबों की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार ने मिलकर कई योजनाएं आरंभ की है जिससे कि सभी श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके | बहुत से श्रमिक ऐसे हैं जिन्हें कम जानकारी की वजह से या अच्छे से जानकारी प्राप्त ना होने की वजह से या अन्य किसी वजह से वह योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं अर्थात योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं |

इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ऐसे श्रमिकों के लिए ई श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है | इस पोर्टल पर सभी श्रमिक से संबंधित जानकारी एकत्रित की जाएगी | आज हम आपको इस आर्टिकल में श्रम कार्ड से संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे जैसे कि श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया क्या है ( Registration Process of E Shram Card ) , लॉगिन कैसे करें ( E shram Card Login ) , इसका उद्देश्य क्या है ( Objective of E shram Yojana ) , लाभ क्या है ( Benefits of e Shram Card Yojana ) , विशेषताएं, पात्रता ( Eligibility of e Shram Card Yojana ) और महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि | यदि आप भी E Shram Portal पर पंजीकरण करना चाहते हैं एवं कि श्रम योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े | यहाँ पर आपको सभी सटीक जानकारियां प्राप्त होंगी एवं समय-समय पर आपको सभी अपडेट मिलते रहेंगे

e shram card
e Shram Card Apply Online 2022

e – shram card online @ register.eshram.gov.in

योजना का नामई श्रम कार्ड योजना
पात्रसभी वर्कर
आयु सीमा15 – 59 वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइटeshram.gov.in | register.eshram.gov.in

E- Shram Card Registration | E-shram Card Benefits In Hindi | E- Shram Card Apply Online | E-shram Card Self Registration | E-shram Card In Hindi | E Shram Card Status | E-shram Card Ke Fayde | E Shram Card Payment Status | E Shram Card Login

e Shram Card 2022

ई श्रम कार्ड योजना अगस्त 2021 में शुरू की गई थी तथा यह योजना केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा लांच किया गया था | ई श्रम कार्ड के माध्यम से क्षेत्र के श्रमिकों का नेशनल डाटाबेस तैयार किया जाएगा जो कि आधार से लिंक किया जाएगा जिससे मजदूरों, सब्जी लगाने वाले, रेडी वाले, घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा | E Shram Portal eshram.gov.in पर श्रमिकों का नाम पता शैक्षिक योग्यता कौशल का प्रकार परिवार से संबंधित जानकारी आदि दर्ज की जाएगी श्रमिकों को एक साथ जोड़ने के साथ साथ ही श्रम कार्ड के माध्यम से उनको कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी |

e Shram Card Online

सभी पंजीकृत श्रमिकों श्रमिक कार्ड प्रदान किया जाएगा जो कि पूरे देश में मान्य होगा इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों कई तरह की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा तथा जिन्होंने श्रम कार्ड बनवाया है उन्हें मासिक ₹500 की सहायता भारत सरकार द्वारा की जाएगी | ई श्रम पोर्टल पर अब तक 27 करोड़ से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं वहीं यूपी में अब तक 8 करोड़ से ज्यादा लोग इस नई स्कीम का लाभ उठा चुके हैं।

e Shram Card कौन बनवा सकता है ?

ट्यूटर, हाउसकीपर – नौकरानी (काम की नौकरानी), नौकरानी (रसोइया), सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर कार्यकर्ता, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन (इलेक्ट्रीशियन), पोती (चित्रकार), टाइल कार्यकर्ता, वेल्डिंग कार्यकर्ता , खेतिहर मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, पत्थर तोड़ने वाला, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग मैन, मूर्तिकार, मछुआरा, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, किसी भी प्रकार के विक्रेता में ठेला, चाट वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल नौकर/ वेटर, रिसेप्शनिस्ट, इंक्वायरी क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान के क्लर्क / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, पंचर मेकर, शेफर्ड, डेयरी वाले, ऑल एनिमल हसबेंडरी, पेपर हॉकर, ज़ोमैटो स्विगी डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय (कूरियर) , नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर पुजारी, यह कार्ड विभिन्न सरकारी कार्यालयों के दैनिक वेतन भोगियों के लिए बनाया जा सकता है, अर्थात वास्तव में आपके आस-पास देखा गया हर कार्यकर्ता

e-shram card benefits in hindi / ई श्रम कार्ड के लाभ

e Shram Portal के माध्यम से श्रमिकों को उनके काम के आधार पर बांटा जाएगा जिससे की उनको रोजगार प्रदान करने में भी सहायता प्राप्त होगी | इसके माध्यम से जो भी श्रमिक जिस काम में निपुण हो अर्थात जो काम उसे आता हो उस काम को उस श्रमिक को दिया जाएगा एवं इस तरीके से उन को रोजगार प्रदान किया जाएगा | इसके अलावा डेटाबेस के माध्यम से सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लांच करने एवं उनका बेहतर संचालन करने में भी सहायता प्राप्त होगी |

इस Shramik Portal का संचालन लेबर एवं एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री द्वारा किया जाएगा श्रम कार्ड के लिए मार्च 2022 तक 38 करोड़ से अधिक अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों को पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है | इस पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अपना विवरण जैसे कि उनकी रोजगार स्थिति जो भी वर्तमान में स्थिति हो रोजगार की उनकी वह पता नहीं है, कौशल प्रकार, परिवार का विवरण , पता स्थान आदि भी दर्ज करना अनिवार्य है | श्रम पोर्टल के माध्यम से सभी पंजीकृत श्रमिकों का डेटाबेस सरकार तक पहुंच जाएगा जिससे कि सरकार द्वारा श्रमिकों तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा जाएगा |

महत्वपूर्ण दस्तावेज / Required Documents For E Shramik Card

  • आधार नंबर / Aadhar Card
  • आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर / Mobile Number
  • सेविंग बैंक अकाउंट नंबर / Bank Account Number
  • आईएफएससी कोड ? IFSC Code
  • राशन कार्ड / Ration Card
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ / Passport Size Photograph

E Shram Card की पात्रता / Eligibility Criteria For e – shram Card

  • कार्यकर्ता की आयु 15-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • कार्यकर्ता आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • कार्यकर्ता ईपीएफओ या ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश / e shram card.

E Shramik Card फॉर्म को भरने के लिए जो भी निर्देश दिए गए हैं उसे आवेदक को ध्यान से पढ़ना जरूरी है दिशा निर्देश में दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिमाग में रखते हुए ही आवेदक को आवेदन पत्र भरना होगा इसके अलावा आवेदक को पात्रता एवं पात्रता से संबंधित जानकारी भी अवश्य एवं ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन पत्र भरना होगा |

  • गलत जानकारी भरने से बचे : आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की भ्रामक व गलत जानकारी भरने से बचें अर्थात गलत जानकारी ना भरे, स्पष्ट जानकारी ही भरे क्योंकि गलत जानकारी भर देने के कारण आवेदन रद्द हो सकता है
  • दस्तावेजों की उपलब्धता है आवश्यक : आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दस्तावेजों की उपलब्धता आवश्यक है सभी दस्तावेज उपलब्ध है यह सुनिश्चित करना होगा इन दस्तावेजों में पहचान पत्र , निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र , बैंक खाता विवरण आदि शामिल होता है | इन दस्तावेजों के बिना आवेदन पूरा नहीं माना जाता आवेदक को दस्तावेज दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी भी अपने कंप्यूटर में सेव करनी चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर यह समय आने पर वह आसानी से आवेदन पत्र को सके एवं इन दस्तावेजों का उपयोग कर सकें।
  • आवेदन पत्र को सबमिट करके उसकी एक कॉपी अवश्य रखें : आवेदक आवेदक द्वारा सबमिट किए गए आवेदन की एक हार्ड या सॉफ्ट कॉपी अपने पास रखना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है क्योंकि इसके माध्यम से आवेदन की स्थिति प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलावा यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि आवेदन पत्र में आपने क्या-क्या जानकारियां भरी हैं आवेदन पत्र स्वयं भरे फॉर्म
  • आवेदन पत्र स्वयं भरे : आप हमेशा प्रयास करें कि आवेदन पत्र में आप अपनी निजी जानकारियों को स्वयं ही भरे क्योंकि यह जानकारियां स्वयं भरेंगे तो आवेदन पत्र में गलती होने की संभावना कम हो जाएगी | कभी आवेदन पत्र में अधूरी जानकारी भरकर आवेदन पत्र जमा ना करें पूरी बस सही जानकारी भरें नहीं तो आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है
  • अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा कर दें : आवेदन पत्र जमा करने के लिए अंतिम तिथि की प्रतीक्षा कभी ना करें अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र को जमा कर दें क्योंकि अंतिम तिथि पर वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक हो जाने के कारण अंतिम तिथि पर पोर्टल बंद हो जाता है इस स्थिति में आप अपना आवेदन नहीं जमा कर पाएंगे अर्थात अपने आवेदन को जमा करने से वंचित रह जाएंगे इसीलिए अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन को जमा कर दें |

श्रम कार्ड बनवाने के कुछ महत्वपूर्ण निर्देश / e-Shram Card Register

  • इस योजना को केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए ही आरंभ किया गया परंतु संगठित क्षेत्र के नागरिक इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं यदि आप संगठित क्षेत्र से हैं और आपने आवेदन कर दिया है तो आपका आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा
  • संगठित क्षेत्र में ईएसआईसी एवं ईपीएफओ की मेंबर आते हैं यदि आपका पीएफ अकाउंट है इसका तात्पर्य है कि आप ईएसआईसी से जुड़ी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं इस स्थिति में आपका आवेदन अमान्य कर दिया जाएगा
  • इस योजना का लाभ कंस्ट्रक्शन वर्कर ,स्ट्रीट वेंडर ,प्रवासी मजदूर ,घरेलू कामगार ,श्रमिक एवं असंगठित क्षेत्र से जुड़े कर्मचारी कृषि आदि को प्रदान किया जाएगा
  • आवेदन के समय आपको इस बात को ध्यान में रखना अनिवार्य है कि आपके द्वारा दी गई जानकारी में कोई भी गलती ना हो
  • अपने आवेदन में आधार कार्ड नंबर एवं बैंक से जुड़ी डिटेल में भी कोई गलती नहीं होनी चाहिए यदि ऐसी कोई भी गलती होती है तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा

नोटE Shram Card को आप अपने नजदीकी CSC सेण्टर से भी बनवा सकते हैं और वहीं पर आप अपना बायोमेट्रिक भी करा सकते हैं | कुछ दशाओं में जब आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक नहीं होता है तो आप ऑनलाइन नहीं कर पाएंगे इसलिए इस स्थिति में नजदीकी e-shram Card CSC सेंटर पर संपर्क करें |

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें / e – shram card registration process

  • सबसे पहले आपको E Shram Card online registration Portal की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर विजिट करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा |
  • होम पेज पर आपको Register on e-Shram विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा इस पर आपको अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
  • अब आपको Send OTP के Button पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें |
  • फिर Validate के बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की डेटाबेस से आपकी फोटोग्राफ एवं अन्य जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी
  • इसके पश्चात आपको कंफर्म टू एंड अदर डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपको निम्नलिखित जानकारियां दर्ज करनी होगी | पर्सनल इनफॉरमेशन, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय आदि |
  • अब आपको Preview Self Declaration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएंगी आपको इस जानकारी को चेक करना होगा
  • इसके पश्चात आपको Declaration पर टिक करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगी जिससे आपको OTP Box में दर्ज करके वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा अब आपको Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपका e shram card gov.in खुल कर आ जाएगा |
  • इस प्रकार आपका e shram card 2022 बन जायेगा |

E Shram Card Registration Link / Apply Link State Wise

प्रदेश का नाम ( हिंदी )प्रदेश का नाम ( English )Registration Link
आंध्र प्रदेशAndhra Pradeshयहाँ क्लिक करें
अरुणांचल प्रदेशArunachal Pradeshयहाँ क्लिक करें
असमAssamयहाँ क्लिक करें
बिहारBiharयहाँ क्लिक करें
छत्तीसगढ़Chhattisgarhयहाँ क्लिक करें
गोवाGoaयहाँ क्लिक करें
गुजरातGujaratयहाँ क्लिक करें
हरयाणाHaryanaयहाँ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशHimachal Pradeshयहाँ क्लिक करें
झारखण्डJharkhandयहाँ क्लिक करें
कर्नाटकKarnatakaयहाँ क्लिक करें
केरलKeralaयहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेशMadhya Pradeshयहाँ क्लिक करें
महाराष्ट्रMaharastraयहाँ क्लिक करें
मणिपुरManipurयहाँ क्लिक करें
मेघालयMeghalayaयहाँ क्लिक करें
मिजोरमMizoramयहाँ क्लिक करें
नागालैंडNagalandयहाँ क्लिक करें
ओडिशाOdishaयहाँ क्लिक करें
पंजाबPunjabयहाँ क्लिक करें
राजस्थानRajasthanयहाँ क्लिक करें
सिक्किमSikkimयहाँ क्लिक करें
तमिल नाडुTamil Naduयहाँ क्लिक करें
तेलंगानाTelanganaयहाँ क्लिक करें
त्रिपुराTripuraयहाँ क्लिक करें
उत्तर प्रदेशUttar Pradeshयहाँ क्लिक करें
उत्तराखंडUttaraKhandयहाँ क्लिक करें
पश्चिम बंगालWest Bengalयहाँ क्लिक करें

what is e-shram card / ई श्रम कार्ड क्या है ?

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा बनाए जाने वाले करीब 38 करोड़ मजदूरों के ई श्रम कार्ड को ईश्रम कार्ड पर 12 अंकों का यूनिक (E Shram UAN Number) नंबर मिलेगा! ताकि सभी श्रमिकों को एक बार में लाभ मिल सके। जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में हर व्यक्ति के पास पहचान पत्र के रूप में एक अलग आधार कार्ड नंबर होता है। इसी तरह ईश्रम कार्ड आपको भी बना देगा भारत के मजदूर की पहचान

e shram Card Payment Status 2022

  • श्रमिक कार्ड के पैसे चेक करने के लिए दो विकल्प सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं
  • पहले विकल्प के अंतर्गत आप अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके जमा की गई राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं दूसरे विकल्प ऑनलाइन माध्यम से चेक करना है नीचे प्रक्रिया को फॉलो करके जाने कार्ड कैसे चेक कर सकते हैं
  • सबसे पहले आपको eshram.gov.in official website पर जाना होगा
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा
  • होम पेज पर आपको लॉगइन रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको क्रिएट अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
  • इसके पश्चात आपको मोबाइल पर प्राप्त हुआ वह ओटीपी दर्ज करना होगा
  • हम आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके पश्चात आपको लॉग इन करना होगा
  • अब आपको सर्च बॉक्स में Shram Card PFMS के विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको Check Your E Shram Payment के विकल्प पर कर करना होगा
  • अब आप अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा एवं अपने बैंक का चयन करना होगा
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप सबमिटर के विकल्प पर क्लिक करेंगे संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी

महत्वपूर्ण नोट – E Shram Card Payment Status देखने के लिए आप चाहे तो सीधे PFMS Know Your Payment सर्च करें | जो पेज आपके सामने खुलकर आएगा उसमे आप अपना बैंक अकॉउंट नंबर और बैंक का नाम दर्ज करके सबमिट करें | अब आपके e shramik card payment की जानकारी खुलकर आ जाएगी |

e shram Card login कैसे करें

  • सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर विजिट करें |
  • अब आपको होमपेज पर E Shram Card Login का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लीक करें |
  • अब आपसे आपका e shram UAN नंबर और जन्मतिथि मांगी जाएगी जिसे भरकर Generate OTP पर क्लिक करें
  • अब आपके E shram Card Registered Mobile नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे डालकर सब्मिट करें
  • जैसे ही सब्मिट करेंगे आप E shramik Card में Login हो जायेंगे |

e shram Card download कैसे करें

  • सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर विजिट करें |
  • अब आपको होमपेज पर E Shram Card Login का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लीक करें |
  • अब आपसे आपका e shram UAN नंबर और जन्मतिथि मांगी जाएगी जिसे भरकर Generate OTP पर क्लिक करें
  • अब आपके E shram Card Registered Mobile नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे डालकर सब्मिट करें
  • जैसे ही सब्मिट करेंगे आप E shramik Card में Login हो जायेंगे
  • लॉगिन के पेज पर आपको Download e Shram Card का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लीक करें
  • इस तरह आपका e shram card download हो जायेगा |
  • आप चाहे तो e shram card download pdf में भी रख सकते हैं |

ई श्रम कार्ड योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ई शर्म पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • आपके सामने होम पर स्कूल कराएगा होम पेज पर आपको स्किम के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खुल कर आएंगे ।

E shram Contact Adress?

  • Rafi Marg, New Delhi -110001
  • Email: help-shramsuvidha[at]gov[dot]in
  • Phone No : 011-23354722(2:00 PM to 5:00 PM on working days)

e Shram Card से सम्बंधित कुछ प्रश्न

e shram card registration कैसे करें ?

अगर आप E Shram Card Registration Online करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करें या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट register.eshram.gov.in पर विजिट करें |

E Shram Card कौन बनवा सकता है ?

s shramik card वे सभी बनवा सकते हैं जो श्रम का काम करते हैं जिसकी लिस्ट ऊपर दी गई है |

e shram Card के लिए क्या जरुरी है ?

Aadhar Card, Mobile Number, Bank Account Details Photo etc.

e sharm card की 1000 Rs कब आएगा ?

फ़िलहाल सरकार अभी तक 500 Rs दो बार बैंक खाते में भेज चुकी है |

e Shram Card Last Date ?

इसके लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें |

e shram card me paisa kab aayega ?

ई श्रम कार्ड का पैसा जैसे ही सरकार भेजेगी आपके खाते में ट्रांसफर हो जायेंगे | इसलिए आप परेशान ना हो जैसे ही कोई खबर आती है | हम आपको सूचित कर देंगे

Important ArjunPedia.Com टीम की तरफ से आपको हमेशा सही और सटीक जानकरी देने की कोशिश की जाती है लेकिन अगर किसी जानकारी में कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए ArjunPedia.Com की टीम जिम्मेदार नहीं होगी इसलिए आप किसी भी आवेदन फॉर्म को भरने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें |

Leave a Comment