[ E Labharthi ] Bihar Vidhwa Pension Yojana Online Registration | बिहार विधवा पेंशन योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | ऑफलाइन फॉर्म | एप्लीकेशन स्टेटस | लाभ

Vidhwa Pension Bihar | बिहार विधवा पेंशन योजना | Vidhwa Pension Yojana Bihar | Bihar Vidhwa Pension | Vidhwa Pension Online Bihar | Bihar Vidhwa Pension Yojana Portal | Bihar Vidhwa Pension Yojana | बिहार विधवा पेंशन की स्टेटस कैसे चेक करें

E Labharthi Bihar Vidhwa Penion : विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए बिहार सरकार ने राज्य की विधवा महिलाओं के लिए बिहार विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की है | इस योजना की शुरुआत उन सभी महिलाओं के लिए की गई है जिनके पति की मृत्यु 60 वर्ष की आयु से पहले हो गई है | Bihar VIdhwa Pension Yojna 2022 के अंतर्गत सभी ऐसी विधवा महिलाओं को बिहार सरकार की तरफ से हर महीने ₹500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | Vidhwa Penion Bihar Yojana के तहत केवल वही विधवा महिलाएं आवेदन कर सकते हैं जिसके पास कोई आर्थिक साधन ना हो यदि कोई विधवा महिला नौकरी पेशे में है या किसी अन्य तरीके से आर्थिक रूप से संपन्नन है तो ऐसी महिलाएं विधवा पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं |

इस योजना का पूरा नाम RTPS Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana Bihar है | इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है | प्रदेश सरकार विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत हर माह ₹500 प्रदान करेगी तथा जो भी विधवा महिला इस योजना का लाभ लेना चाहती है उसे इस योजना के तहत आवेदन करना होगा |

Bihar Widow Pension
Bihar Widow Pension

RTPS Bihar Vidhwa Pension @ elabharthi.bih.nic.in

योजना का नामबिहार विधवा पेंशन योजना
विभाग का नामबिहार सरकार सामाजिक कल्याण विभाग
पात्रविधवा महिला
ऑफिसियल वेबसाइटelabharthi.bih.nic.in

आज हम आपको इस लेख में बताएँगे कि कैसे RTPS Bihar Vidhwa Pension के लिए आवेदन कैसे करें ( How to Online Registration For Bihar RTPS Vidhwa Penion Yojana ) , बिहार विधवा पेंशन के लिए लिए आवश्यक दस्तावेज ( Required Documents For Bihar Vidhwa Pension Scheme ) , Vidhwa Penion Yojna Bihar की पात्रता क्या है , Vidhwa Pension Bihar के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है आदि इसलिए सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा जिससे कि आपको सही और सटीक जानकरी मिल सके |

E Labharthi Bihar Vidhwa Pension Yojana Registration Online

बिहार सरकार ने बिहार राज्य की गरीब विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की है | इस योजना में ₹500 विधवा महिलाओं को हर महीने प्रदान किया जाएगा तथा यह राशि वार्षिक रूप में दो किस्तों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है | पहली किस्त अप्रैल से सितंबर और दूसरी किस्त अक्टूबर से मार्च माह के बीच में प्रदान की जाती है।

Vidhwa Pension Bihar Status | Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana Bihar | Vidhwa Pension Bihar Online Apply | E Labharthi Bihar Vidhwa Pension Status | Vidhwa Pension Bihar Check | Sspy Bihar Vidhwa Pension | E Labharthi Bihar Vidhwa Pension Online | serviceonline.bihar.gov.in

विधवा पेंशन योजना 2022 का उद्देश्य/ Objective of Bihar E Labharthi Vidhwa Pension Scheme

बिहार विधवा पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य उन सभी विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिनके पति की मृत्यु 60 वर्ष से पहले ही हो चुकी है तथा पति की मृत्यु किसी भी कारण से होने के बाद विधवा महिलाओं को काफी सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | इन्हीं कठिनाइयों को दूर करने के लिए तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार सरकार की ओर से हर महीने पेंशन प्रदान की जाती है | राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली पेंशन राशि से विधवा महिलाएं अपने घर की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर सकती हैं, अपने बच्चों को पढ़ा सकती हैं अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा कर सकती हैं | इससे महिलाओं को किसी भी अपने रिश्तेदार पर या किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | किसी अन्य व्यक्ति से पैसों के लिए हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा इसीलिए सरकार ने बिहार विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की है और यही बिहार सरकार उद्देश्य है।

विधवा पेंशन 2022 के लाभ / E Labharthi Bihar Vidhwa Penion Yojna ke Fayde

  • बिहार विधवा पेंशन शुरू होने से बिहार में रहने वाली उन सभी विधवा महिलाओं के आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा
  • इस योजना का लाभ उठाकर विधवा महिला अपने दम पर अपनी जिंदगी बिता सकती हैं
  • महिलाओं को अपने रिश्तेदारों या अन्य किसी व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा
  • महिलाएं इस योजना के तहत आत्मनिर्भर बनेंगी
  • इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को हर महीने ₹500 की पेंशन प्रदान की जाएगी
  • बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 का लाभ बिहार के उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो विधवा है
  • राज्य की विधवा महिलाओं के पास अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए क्योंकि यह पेंशन राशि सीधे लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

बिहार विधवा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली धनराशि

बिहार विधवा पेंशन 2022 के तहत राज्य सरकार द्वारा ₹500 की धनराशि हर महीने बिहार में रहने वाली विधवा महिलाओं को प्रदान की जाएंगी जिससे वे अपना जीवन यापन कर सकें और उन्हें किसी दूसरे के ऊपर सहारा ना बनना पड़े और आत्मनिर्भर बन सके अपना और अपने बच्चे का ध्यान रख सके अथवा अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें जिससे उन्हें किसी और के सामने हाथ फैलाने की जरूरत ना पड़े खुद के पैसों से कुछ कर सकें इसलिए इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार ने एक निश्चित धनराशि विधवा महिलाओं को देने का फैसला लिया जिसके तहत यह बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 चलाई गई है

बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria For RTPS Bihar Vidhwa Penion Yojana

राज्य की जो विधवा महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन करेंगी तथा आवेदन करके पेंशन राशि प्राप्त करना चाहती है उन्हें पहले नीचे दी गई पात्रता को पूरा करना होगा

  • बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 का लाभ प्राप्त करने विधवा महिलाओं को बिहार राज्य का निवासी होना अनिवार्य है
  • योजना के आवेदन करने वाली महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए 18 वर्ष से नीचे की महिलाएं इसका आवेदन नहीं कर सकती हैं
  • यह पेंशन केवल गरीब महिलाओं को ही प्रदान की जाएगी
  • यदि कोई विधवा महिला किसी सरकारी पद पर है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा
  • योजना के अंतर्गत अगर महिला अन्य किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रही है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।

बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents For E Labharthi Bihar Vidhwa Pension Scheme

अगर आप बिहार विधवा पेंशन योजना आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए सभी प्रकार के दस्तावेजों का होना बहुत ही आवश्यक है जो कि निम्न प्रकार से हैं –

  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • वोटर कार्ड / Voter ID
  • आयु प्रमाण पत्र / Birth Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र / Domicile Certificate
  • मोबाइल नंबर / Mobile Number
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र / Husband Death Certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटो / Photograph
  • बैंक अकॉउंट डिटेल्स

नोट – अगर आपके पास इन सभी दस्तावेजों में से कोई दस्तावेज नहीं उसे बनवा लें फिर ऑनलाइन आवेदन करें और ध्यान रहे अगर किसी भी दस्तावेज में कोई त्रुटि हो तो उसे भी सही करवा लें अन्यथा आपका फॉर्म निरस्त हो सकता है |

पेंशन योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया / Online Bihar E Labharthi Widow Pension Yojana Registration Steps

यदि आप इस RTPS Bihar Vidhwa Pension Online योजना के लिए पात्र हैं और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा | अगर आप नीचे दी गई स्टेप्स का फॉलो करते हैं तो आप इस योजना का लाभ अवश्य उठा सकेंगे

  • सर्वप्रथम आपको बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना की ऑफिशियल वेबसाइट RTPS Bihar elabharthi.bih.nic.in पर विजिट करें
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होमपेज ओपन होगा
  • इसके बाद इस होमपेज पर आपको एक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आवेदन का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर देना है
  • जैसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा
  • इसके बाद आपको सभी आवश्यक जानकारियां जो भी उसमें पूछा गया है सबको सही-सही उसमें दर्ज करना है
  • सभी जानकारियां सही व सटीक भरने के बाद आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड करना है
  • यदि आपने सभी सही दस्तावेज अपलोड कर दिए हैं तो अब आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें
  • इस प्रकार से आप बिहार विधवा पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे

विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें / Offline Bihar RTPS E Labharthi Vidhwa Pension Yojana Registration Steps

Bihar Vidhwa Pension Application Form PDF Download : बिहार राज्य की जो विधवा महिलाएं इस योजना में ऑनलाइन आवेदन नही करना चाहती हैं और ऑफलाइन आवेदन करना चाहती है वे निम्नलिखित बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 का आवेदन फॉर्म लेने के लिए अपने नजदीकी समाज कल्याण विभाग में जाना होगा
  • उसके बाद आपको अधिकारी से योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा
  • यदि आपने योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लिया है तो एक बार पूरे आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़ लें सभी जानकारियां पढ़ने के बाद आपको एक-एक करके उसमें जानकारियों को दर्ज करना है
  • फिर आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी फॉर्म के साथ लगा देनी है
  • फिर जहां से आपने फार्म प्राप्त किया था वहीं पर ले जाकर जमा कर देना है
  • इसके बाद अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म और सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी
  • फिर आपको बिहार विधवा पेंशन योजना हर महीने प्रदान की जाएगी।

Bihar RTPS Vidhwa Pension Yojana Registration District Wise

प्रदेश का नाम ( हिंदी )प्रदेश का नाम ( English )Registration Link
अररियाArariaयहाँ क्लिक करें
अरवलArwalयहाँ क्लिक करें
औरंगाबादAurangabadयहाँ क्लिक करें
कटिहारKatiharयहाँ क्लिक करें
किशनगंजKishanganjयहाँ क्लिक करें
कैमूरKaimur ( Bhabua )यहाँ क्लिक करें
खगड़ियाKhagariaयहाँ क्लिक करें
गयाGayaयहाँ क्लिक करें
गोपालगंजGopalganjयहाँ क्लिक करें
जमुईJamuiयहाँ क्लिक करें
जहानाबादJahanabadयहाँ क्लिक करें
दरभंगाDarbhangaयहाँ क्लिक करें
नवादाNawadaयहाँ क्लिक करें
नालंदाNalandaयहाँ क्लिक करें
पटनाPatnaयहाँ क्लिक करें
पश्चिमी चम्पारणWest Champaranयहाँ क्लिक करें
पूर्णियाPurniaयहाँ क्लिक करें
पूर्वी चम्पारणEast Champaranयहाँ क्लिक करें
बक्सरBuxarयहाँ क्लिक करें
बाँकाBankaयहाँ क्लिक करें
बेगूसरायBegusaraiयहाँ क्लिक करें
भागलपुरBhagalpurयहाँ क्लिक करें
भोजपुरBhojpurयहाँ क्लिक करें
मधुबनीMadhubaniयहाँ क्लिक करें
मधेपुराMadhepuraयहाँ क्लिक करें
मुंगेरMungerयहाँ क्लिक करें
मुजफ्फरपुरMuzaffarpurयहाँ क्लिक करें
रोहतासRohtasयहाँ क्लिक करें
लखीसरायLakhisaraiयहाँ क्लिक करें
वैशालीVaishaliयहाँ क्लिक करें
शिवहरSheoharयहाँ क्लिक करें
शेखपुराSheikhpuraयहाँ क्लिक करें
समस्तीपुरSamastipurयहाँ क्लिक करें
सहरसाSaharsaयहाँ क्लिक करें
सारनSaranयहाँ क्लिक करें
सीतामढ़ीSitamarhiयहाँ क्लिक करें
सीवानSiwanयहाँ क्लिक करें
सुपौलSupaulयहाँ क्लिक करें

विधवा पेंशन योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें / RTPS Bihar Vidhwa Pension Status

  • सबसे पहले आवेदक को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर जाना होगा
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा
  • इस होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति जानने के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • क्लिक करने के बाद आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्मेट खुलेगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करना है
  • उसके बाद कैप्चा कोड को डालना है सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद आपके सामने विधवा पेंशन स्थिति से संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी।

RTPS Vidhwa Pension Yojna Bihar से सम्बंधित कुछ प्रश्न

Bihar Vidhwa Penion Yojana Registration कैसे करें ?

अगर आप Bihar Vishwa Pension Registration Online करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करें या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर विजिट करें |

Bihar Vidhwa Penion Yojana के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

बिहार की विधवा महिलाएं |

Bihar Vidhwa Penion Yojana के लिए क्या जरुरी है ?

Aadhar Card, Mobile Number, Bank Account Details Photo etc.

बिहार विधवा पेंशन की 500 Rs कब आएगा ?

इसकी जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं

बिहार विधवा पेंशन की ऑफिसियल वेबसाइट है ?

elabharthi.bih.nic.in

Important ArjunPedia.Com टीम की तरफ से आपको हमेशा सही और सटीक जानकरी देने की कोशिश की जाती है लेकिन अगर किसी जानकारी में कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए ArjunPedia.Com की टीम जिम्मेदार नहीं होगी इसलिए आप किसी भी आवेदन फॉर्म को भरने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें |

Leave a Comment