गर्मियों के मौसम के कारण और धूल व प्रदूषण के कारण अधिकतर व्यक्तियों की स्किन बहुत ही ज्यादा डल होती जा रही है और स्किन में जो चमक है वह भी खत्म होती जा रही है।जिसकी वजह से चेहरा रुखा सुखा बेजान सा होता जा रहा हैं। इसी चमक को बरकरार रखने के लिए और चेहरे को बेदाग बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आएं हैं इसे जरूर ट्राई करें इससे आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा चमकने लगेगी साथ ही साथ स्किन के दाग धब्बे भी बिल्कुल खत्म हो जाएंगे।
पपीता और दही
आप पपीते और दही के स्क्रब से भी त्वचा की मसाज कर सकते हैं। इसके लिए पपीते को मैश करें। फिर थोड़ा दही मिलाएं। इन दोनों चीजों को मिलाकर त्वचा पर मसाज करें। इसके बाद ठंडे पानी से त्वचा को साफ करें।
एलोवेरा और ग्रीन टी
आप एलोवेरा और ग्रीन टी से भी त्वचा के लिए फेस स्क्रब बना सकते हैं। इसके लिए आधा कप से कम ग्रीन टी ठंडा करें। फिर उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। 2 चम्मच ओट्स भी मिलाएं। इससे त्वचा को हल्के हाथों से मालिश करें। फिर सादे पानी से त्वचा को धो लें। इससे पोर्स की गंदगी साफ हो जाएगी। आपकी त्वचा पर प्राकृतिक निखार आएगा।
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी
एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं। ध्यान से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को कम से कम 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से सारी धूल-मिट्टी हटा देती है और गुलाब जल से त्वचा को ठंडा और सुखाने से बचाता है।
बेसन और हल्दी
दो चम्मच बेसन ले लें। उसमें एक चुटकी हल्दी डालें और थोड़ा सा गुलाब जल डालकर पूरे पेस्ट को मिला ले उसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और चेहरे पर लगाने के बाद 10 मिनट तक इसे सूखने दे। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें इससे आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा शाइनी लगेगी।