Gold Price Today : सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट Gold-Silver Prices Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज (सोमवार) गिरावट देखने को मिली है।इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज यानी 17 अप्रैल, 2023 की सुबह सोना और चांदी सस्ता हुआ है।

भारतीय बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार आज 19 अप्रैल, 2023 को दोपहर सोने और चांदी की कीमतें पिछले कारोबारी दिन की तुलना में कम हो गई हैं।
[latest_posts]
सस्ता हुआ सोने और चांदी का दाम
भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 19 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60709 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 75570 रुपये है।
Gold-Silver Rates Update:
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60880 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60709 रुपये पर आ गया है।इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है।
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत ?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 60466 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55609 रुपये का हो गया है।।इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45532 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35515 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 75570 रुपये की हो गई है। बता दें कि 14 अप्रैल यानी शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर अवकाश होने के कारण सोना-चांदी की कीमतें जारी नहीं की गई थी।
इस पृष्ठ पर बताई गई कीमतें सिर्फ भारत में लागू होंगी जो इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा जारी की गई हैं। अधिक जानकारी के लिए, आप अपने स्थानीय सर्राफों या बैंकों से संपर्क कर सकते हैं।
- MSDSU Azamgarh University Previous Year Question Paper : महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ BA MA BSC MSC BCOM MCOM Old Question Paper Download
- Best CCTV Camera : इस 360°CCTV कैमरा को लगाएं और दुनिया के किसी भी कोने से रखें अपने घर या दुकान पर पैनी नजर
- Jio Air Fibre : जियो से इंटरनेट चलाने वालों के लिए खुशखबरी | अब जियो एयर फाइबर के साथ पाये फ्री 5g इंटरनेट की सुविधा और चलाए दिन भर फ्री इंटरनेट
- MG Coment Ev Electric Car : अब डीजल वाली गाड़ियों की हुई छुट्टी | इतने काम दाम में मिल रही है ये इलेक्ट्रिक कार जो दे रही है सभी कार को टक्कर
- Best Electric Scooter Under 50000 : केवल 50,000 में मिल रहे है ये तीन बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर | जाने इसके सभी फीचर्स और रेंज