UP Free Laptop Yojana : यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | यूपी फ्री लैपटॉप लिस्ट 2022

Up Free Laptop Yojana | Up Free Laptop Yojana 2022 | Up Free Laptop Yojana 2022 Registration | Up Free Laptop Student List | यूपी फ्री लैपटॉप योजना

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे प्रयास किए जा रहे हैं | इनमे राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार भी साथ दे रही है|इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक योजना का आरंभ किया है जिसका नाम है UP Free Laptop Yojana 2022|

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानेंगे कि यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 क्या है ?, UP Muft Laptop Yojna का उद्देश्य क्या है, यूपी मुफ्त लैपटॉप योजना का लाभ क्या है, UP Free Laptop Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं, आवेदन की प्रक्रिया क्या है और यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट ( UP Free Laptop Yojna List 2022 ) आदि इसलिए आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें।

UP Free Laptop Yojana
UP Free Laptop Yojana 2022

UP Free Laptop Yojana @ upcmo.up.nic.in

योजना का नामयूपी फ्री लैपटॉप योजना
प्रदेश का नामउत्तर प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइटupcmo.up.nic.in

Up Free Laptop Yojana 2022 Registration | Up Free Laptop Yojana List | Up Free Laptop Yojana 2022 Sarkari Result

विभिन्न सूत्रों के द्वारा यह जानकारी निकल के आ रही है की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री लैपटॉप योजना का शुभारंभ किया गया है यह भी जानकारी मिल रही हैं कि इस योजना के माध्यम से 10वीं एवं 12वीं कक्षा में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा मेधावी छात्र एवं छात्रों को छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री लैपटॉप वितरण योजना की शुरुआत की गई है |

इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के वे सभी छात्र जो मेधावी हैं साथ ही साथ 10th और 12th कक्षा में न्यूनतम 65 % अंक प्राप्त कर पास कर चुके हैं उन्हें यूपी सरकार पात्रता के हिसाब से फ्री लैपटॉप वितरित करेंगी | शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए ही इस योजना की शुरुआत की गई है यूपी फ्री लैपटॉप स्कीम का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा इस योजना पर 1800 करोड़ रुपए का बजट भी पास किया गया है |

UP Free Laptop Yojna Sarkari Result

UP Free Yojana का लाभ वे छात्र उठा सकते हैं जिन्होंने हाल ही में 10वीं और 12व पास किया है |वे अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं | यूपी फ्री लैपटॉप स्कीम 2022 के तहत मुफ्त में लैपटॉप प्राप्त करने के लिए छात्रों का न्यूनतम प्राप्तांक 65 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए और तो और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फ्री लैपटॉप योजना के तहत राज्य भर में पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई करने वाले छात्र भी up gov in free laptop के लिए आवेदन कर सकते हैं |

अगर आप इंटरमीडिएट के छात्र हैं और आप इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करके स्नातक में प्रवेश ले रहे हैं तो लैपटॉप प्रदान किया जाएगा | अगर आप up free laptop yojana application form और up laptop free yojna eligibility की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें |

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 की विशेषताएं और लाभ

  • इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 10वीं तथा 12वीं पास छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान किया जाएगा
  • शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में भी इस योजना के माध्यम से काफी मदद मिल रही है
  • लैपटॉप को प्राप्त कर छात्र अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर पाएंगे साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई की भी सुविधा उन्हें मिल पाएगी
  • यूपी से लैपटॉप स्कीम 2022 के तहत छात्र अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे
  • उत्तर प्रदेश में सरकार ने एक कार्यक्रम शुरू किया है जो निवासियों को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान करेंगे और यह कार्यक्रम कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए पोर्टल के माध्यम से प्रबंधित और लागू किया जा रहा है
  • वितरण के संबंध में सूचना समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल उपकरणों और ईमेल खाते के माध्यम से भेजी जाएगी ताकि उन्हें सारी जानकारियां समय-समय पर मिलती रहे |
  • छात्र का डाटा स्टोर करने के लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा कॉलेज द्वारा छात्रों का डाटा विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा विश्वविद्यालय पोर्टल पर डाटा प्रकाशित करेगा इसे छात्रों को योजना का लाभ मिल सकेगा |

यूपी फ्री लैपटॉप योजना की पात्रता/ Eligibility Criteria For UP Free Laptop Scheme

  • यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्र या छात्रा को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदक ने हाल ही में 10वीं या 12वीं में अच्छे अंक लगभग 65 % या 70% तक अंक प्राप्त किए हैं |
  • इस योजना की खास बात यह है कि इसमें पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं |
  • Up Free Laptop करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा

UP Free Laptop Scheme 2022 Required Document

  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • निवास प्रमाण पत्र / Domicile Certificate
  • 10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • छात्रों की कुछ निजी की जानकारी

यूपी फ्री लैपटॉप योजना की चयन प्रक्रिया

  • यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 के अंतर्गत चयन DM के माध्यम से किया जाएगा
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें लगभग 6 सदस्य होंगे
  • इस कमेटी के द्वारा एक सूची तैयार की जाएगी इसमें सभी शिक्षण संस्थान होंगे
  • इस योजना से जानकारी प्राप्त होती है जो लैपटॉप खरीदे जाएंगे वह Up Gov Free Laptop Portal के माध्यम से खरीदे जाएंगे
  • एलिजिबिलिटी के मानक भी इस कमेटी के द्वारा ही तय किए जाएंगे

यूपी मुफ्त लैपटॉप की विशेषताएं

  • यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 में प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप में विंडो 10 इंस्टॉल होगा
  • इस योजना में प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप की रैम 4GB होगी एवं स्टोरेज 1000 GB होगी
  • लैपटॉप का डिस्प्ले 14 इंच का होगा
  • लैपटॉप के साथ चार्जर भी प्रदान किया जाएगा
  • योगी फ्री लैपटॉप का वजन 1.5 किलो होगा
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप की बैटरी बैकअप लगभग 10 घंटे की होगी

मुफ्त लैपटॉप पाने के लिए आवेदन कैसे करें / Up Free Laptop Yojana 2022 Registration

How to Apply For UP Free Laptop Yojna 2022 : यूपी मुफ्त लैपटॉप योजना 2022 के ऑनलाइन आवेदन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट up gov in free laptop पर जाकर कर सकते हैं | UP Free Laptop 12th Yojana के लिए आवेदन की प्रक्रिया नीचे देख सकते हैं –

  • सबसे पहले आप यूपी फ्री लैपटॉप की ऑफिसियल वेबसाइट upcmo.up.nic.in पर विजिट करें
  • वेबसाइट के होम पेज पर उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना या यूपी फ्री लैपटॉप स्कीम का लिंक दिखाई देगा |
  • यूपी लैपटॉप स्कीम आवेदन फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें|
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा जिसके बाद आपको एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर मिल जाएगा
  • एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिलने के साथ-साथ यूजर आईडी और पासवर्ड भी मिलेगा

यूपी मुफ्त लैपटॉप की लिस्ट कैसे देखें / UP Muft Laptop Yojna New List 2022

यूपी मुफ्त लैपटॉप योजना 2022 के लिए अगर आपने आवेदन किया है और अगर आप अपना नाम UP Free Laptop Student List Pdf में देखना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप यूपी फ्री लैपटॉप की ऑफिसियल वेबसाइट upcmo.up.nic.in पर विजिट करें
  • वेबसाइट के होम पेज पर उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना या यूपी फ्री लैपटॉप स्कीम का लिंक दिखाई देगा |
  • अब आपको लॉगिन करने का लिंक मिलेगा |
  • अपना रिफरेन्स नंबर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर सब्मिट करें
  • अगर आपका नाम होगा तो आपको दिख जायेगा

नोटयोगी मुफ्त लैपटॉप योजना ( Yogi Free Laptop Yojna ) के ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर मिलता है इसे सुरक्षित रख ले क्योंकि इसी से आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर पाएंगे

यूपी फ्री लैपटॉप जिलेवार आवेदन लिंक/ District Wise UP Free Laptop Apply Link

जिले का नाम ( हिंदी )जिले का नाम ( English)आवेदन लिंक
आगराAgraयहाँ क्लिक करें
अलीगढAligarhयहाँ क्लिक करें
अंबेडकर नगरAmbedkar Nagarयहाँ क्लिक करें
अमेठीAmethiयहाँ क्लिक करें
अमरोहाAmrohaयहाँ क्लिक करें
औरैयाAuraiyaयहाँ क्लिक करें
आजमगढ़Azamgarhयहाँ क्लिक करें
बागपतBaghpatयहाँ क्लिक करें
बहराइचBahraichयहाँ क्लिक करें
बलियाBalliaयहाँ क्लिक करें
बलरामपुरBalrampurयहाँ क्लिक करें
बांदाBandaयहाँ क्लिक करें
बाराबंकीBarabankiयहाँ क्लिक करें
बरेलीBareillyयहाँ क्लिक करें
बस्तीBastiयहाँ क्लिक करें
भदोहीBhadohiयहाँ क्लिक करें
बिजनौरBijnorयहाँ क्लिक करें
बदायूंBadaunयहाँ क्लिक करें
बुलंदशहरBulandShahrयहाँ क्लिक करें
चंदौलीChandauliयहाँ क्लिक करें
चित्रकूटChitrakootयहाँ क्लिक करें
देवरियाDeoriaयहाँ क्लिक करें
एटाEtahयहाँ क्लिक करें
इटावाEtawahयहाँ क्लिक करें
अयोध्या ( फैजाबाद )Ayodhya ( Faizabad )यहाँ क्लिक करें
फर्रुखाबादFarrukhabadयहाँ क्लिक करें
फतेहपुरFatehpurयहाँ क्लिक करें
फिरोजाबादFirozabadयहाँ क्लिक करें
गौतम बुध नगरGautam Buddh Nagarयहाँ क्लिक करें
गाजियाबादGhaziabadयहाँ क्लिक करें
गाजीपुरGhazipurयहाँ क्लिक करें
गोंडाGondaयहाँ क्लिक करें
गोरखपुरGorakhpurयहाँ क्लिक करें
हमीरपुरHamirpurयहाँ क्लिक करें
हापुरHapurयहाँ क्लिक करें
हरदोईHardoiयहाँ क्लिक करें
हाथरसHathrasयहाँ क्लिक करें
जालौनJaluanयहाँ क्लिक करें
जौनपुरJaunpurयहाँ क्लिक करें
झांसीJhansiयहाँ क्लिक करें
कन्नौजKannaujयहाँ क्लिक करें
कानपुर देहातKanpur Dehatयहाँ क्लिक करें
कानपुर नगरKanpur Nagarयहाँ क्लिक करें
कासगंजKasganjयहाँ क्लिक करें
कौशांबीKaushambiयहाँ क्लिक करें
कुशीनगरKushinagarयहाँ क्लिक करें
लखीमपुर खीरीLakhimpur Khiriयहाँ क्लिक करें
ललितपुरLalitpurयहाँ क्लिक करें
लखनऊLucknowयहाँ क्लिक करें
महाराजगंजMaharajganjयहाँ क्लिक करें
महोबाMahobaयहाँ क्लिक करें
मैनपुरीMainpuriयहाँ क्लिक करें
मथुराMathuraयहाँ क्लिक करें
मऊMauयहाँ क्लिक करें
मेरठMeerutयहाँ क्लिक करें
मिर्जापुरMirzapurयहाँ क्लिक करें
मुरादाबादMuradabadयहाँ क्लिक करें
मुजफ्फरनगरMuzaffarnagarयहाँ क्लिक करें
पीलीभीतPilibhitयहाँ क्लिक करें
प्रतापगढ़Pratapgarhयहाँ क्लिक करें
प्रयागराज ( इलाहबाद )Prayagraj ( Allahabad )यहाँ क्लिक करें
रायबरेलीRaebareliयहाँ क्लिक करें
रामपुरRampurयहाँ क्लिक करें
सहारनपुरSaharanpurयहाँ क्लिक करें
संभलSambhalयहाँ क्लिक करें
संत कबीर नगरSant Kabir Nagarयहाँ क्लिक करें
शाहजहांपुरShahjahanpurयहाँ क्लिक करें
शामलीShamliयहाँ क्लिक करें
श्रावस्तीShrawastiयहाँ क्लिक करें
सिद्धार्थनगरSiddharthnagarयहाँ क्लिक करें
सीतापुरSitapurयहाँ क्लिक करें
सोनभद्रSonbhadraयहाँ क्लिक करें
सुल्तानपुरSultanpurयहाँ क्लिक करें
उन्नावUnnaoयहाँ क्लिक करें
वाराणसीVaranasiयहाँ क्लिक करें

छात्र व छात्राओं को लैपटॉप कब मिलेगा ?

UP Free Laptop Kab Milega : विभाग द्वारा समय-समय पर लैपटॉप वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा यदि आपने इस फॉर्म को भरा है तो आप को इस समारोह में बुलाया जाएगा और लैपटॉप दिया जाएगा

लैपटॉप वितरण समारोह में लैपटॉप मिलने की प्रक्रिया

आवेदन पत्र जमा करने के बाद जब भी लैपटॉप वितरण समारोह होगा तो जिन भी छात्र को चयनित किया जाएगा उनको इस समारोह में बुलाया जाएगा तथा छात्रों को यह जानकारी उनके मोबाइल या फिर जो भी उन्होंने ईमेल आईडी दी है फॉर्म भरते समय उसके तहत उनको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी या फिर उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

महत्वपूर्ण नोटउत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना ( Uttar Pradesh Free Laptop Yojna ) के ऑनलाइन आवेदन फिलहाल नहीं लिए जा रहे हैं जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार इससे सम्बंधित कोई आवेदन लिंक या कोई अन्य जानकरी साझा करेगी हम आपको अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर देंगे |

योगी मुफ्त लैपटॉप योजना से सम्बंधित कुछ प्रश्न

Up Free laptop Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करें या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट upcmo.up.nic.in पर विजिट करें |

UP Free Laptop Yojan Student List कैसे देखें ?

अपना नाम फ्री लैपटॉप योजना की लिस्ट में देखने के लिए आप upcmo.up.nic.in पर विजिट करें |

यूपी लैपटॉप योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

जो भी छात्र 12 पास हैं वे आवेदन कर सकते है |

उत्तर प्रदेश सरकार फ्री लैपटॉप कब देगी ?

जब सरकार की तरफ से इसकी घोषणा होगी आपको हमारी वेबसाइट Arjunpedia.Com पर सूचित कर दिया जायेगा |

Important ArjunPedia.Com टीम की तरफ से आपको हमेशा सही और सटीक जानकरी देने की कोशिश की जाती है लेकिन अगर किसी जानकारी में कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए ArjunPedia.Com की टीम जिम्मेदार नहीं होगी इसलिए आप किसी भी आवेदन फॉर्म को भरने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें |