चेहरे से मुहांसों को जड़ से खत्म करने कुछ घरेलू उपाय

How to Remove Acne/Pimples in Hindi: आजकल के धूल भरे और प्रदूषित वातावरण के कारण एवं अच्छे खान-पान ना हो पाने के कारण और बहुत सारे अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से चेहरे की असल रंगत व चमक तो खत्म ही होती जा रही है बल्कि चेहरे पर बहुत सारे कील और मुंहासे भी होने शुरू हो जाते है।

How to Remove Pimples

यदि ऐसा ही कुछ आपके साथ भी हो रहा है और आप अपने चेहरे पर आने वाले पिंपल से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है वैसे तो बाजार में इस समस्या को ठीक करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन इन सभी के इस्तेमाल से कुछ समय के लिए तो आराम मिलता है लेकिन बाद में जो मुंहासों की समस्या होती है वह जड़ से खत्म नहीं हो पाती है इन्हीं मुहांसों की समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए कुछ घरेलू उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं

चेहरे के पिम्पल्स को कैसे हटाएँ

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि चेहरे से कील मुहांसों को कैसे खत्म किया जाए , How to prevent acne,चेहरे को कैसे साफ बनाया जाए, How to remove pimples ,चेहरे से पिंपल्स को कैसे हटाया जाए , how to clean pimples इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको सही जानकारी मिल सके।

सर्वप्रथम पिंपल आने की वजह जानना बहुत जरूरी है उसके बाद इसके उपचारों से और ध्यान केंद्रित किया जाएगा

चेहरे पर मुंहासे आने की वजह यह है

स्किन एक्सपर्ट्स बताते हैं कि त्वचा पर मौजूद आयल ग्रंथियां स्किन को ऑइली बनाए रखते हैं लेकिन जब इन ग्रंथिय में तेल सामान्य से ज्यादा बनने लगता है तो त्वचा की बाहरी सतह कई बार ब्लॉक हो जाती हैं तो यह तेल स्किन से बाहर नहीं निकल पाता है ऐसे में ग्रंथियों में कीटाणु पनप कर इंफेक्शन पैदा करते हैं जो मुहांसों के रूप में चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर नजर आते हैं। पिंपल्स की एक वजह हार्मोनल बदलाव को भी माना जाता है

चेहरे से मुहांसों को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय ( Remedies to Remove Acne from face)

हल्दी का करें उपयोग

दो चुटकी हल्दी ले लें और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला मिला ले और जिस स्थान पर पिंपल हुआ है उस पर लगा ले और रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह चेहरे को साफ ठंडे पानी से धो लें ऐसा नियमित करने पर कुछ दिनों में फर्क अवश्य दिखाई देगा

How to Remove Acne From Face in Hindi

बेकिंग सोडा का करें प्रयोग

एक बूंद गुलाब जल में दो चुटकी बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले और जिस स्थान पर पिंपल है वहां इसको लगा कर रात भर छोड़ दें और सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लें इससे काफी आराम मिलेगा । सेंसिटिव स्किन वाले केवल एक घंटे तक रखे फिर चेहरे को धो ले

एलोवेरा जेल का करें प्रयोग

रात में पिंपल वाले स्थान पर एलोवेरा जेल को अच्छे से लगाकर और रात भर के लिए छोड़ दें सुबह ठंडे पानी से चेहरे को धो लें ऐसा रोज करने से पिंपल्स से बहुत जल्द आराम मिलेगा

चेहरे के दाग धब्बों को कैसे हटाएँ

चावल का करें मसाज

चावल को आधे घंटे के लिए पानी में भिगो दे उसके बाद उसका पतला सा पेस्ट बना लें सिर्फ सिंपल वाले स्थान पर उसको लगाकर थोड़ी देर छोड़ दे और धुलने से पहले हाथों को हल्का सा गिला करके हल्के हाथों से मसाज करें और फिर चेहरे को अच्छे से ठंडे पानी से धो लें।

इसको रोज लगाने से पिंपल जड़ से खत्म हो जाएगा

आइस क्यूब लेकर चेहरे पर अच्छे से मसाज करें और जिस एरिया पर पिंपल है उस पर ज्यादा देर तक मसाज करें और दिन में इस प्रोसेस को दो बार करें पिंपल्स 2 दिन में खत्म हो जाएगा और फिर पिंपल्स आने की संभावना भी कम हो जाएगी

TIPS To Remove Acne/ Pimples From Face

कुछ ध्यान रखने योग्य बातें एवं सावधानियां

  • हल्दी फेस पर लगाने के बाद धूप में ना निकला वरना चेहरा काला पड़ जाएगा।
  • एलोवेरा जेल केवल रात में ही लगाएं दिन में उसका प्रयोग ना करें
  • एलोवेरा जेल लगाने के बाद भी धूप में ना निकले वरना चेहरा काला हो जाएगा।
  • कई दिन का रखा हुआ आइस क्यूब का इस्तेमाल ना करें।
  • चावल का मसाज करने के लिए उसका पेस्ट बहुत ज्यादा मोटा व सूखा ना बनाएं।
  • बेस्ट मोटा वस्तु खाने से स्किन खींचे गी इसीलिए पेस्ट पतला होना चाहिए वह गीला होना चाहिए

FAQ Related to Muhaso ko Kaise Hatayen

✅ मुहांसो को कैसे हटाएँ ?

Muhasa को हटाने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करें जैसा कि हमने अपने इस आर्टिकल में बताया है |

✅ पिम्पल को हटाने के घरेलु उपाय ?

पिम्पल को हटाने के घरेलु उपाय की पूरी लिस्ट हमने ऊपर दे दिया है आप उसे पढ़कर आजमाएं आपको फायदा होगा |

✅ How to Remove Acne/Pimples ?

Are You Searching For How to Remove Pimples then You are at the Right Place because here we have Provided the Tips or Remedy For Acne Removal.

Note
अगर आपको हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करने में समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं और अगर आपको हमारा आर्टिकल How to Remove Acne पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |