अगर आप भी अपने A.C के बिल से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 टिप्स और झट से करें अपने A.C के बिल को आधे से भी कम

अब गर्मियों का मौसम आ चुका है और सभी घर में एयर कंडीशनर की जरूरत पड रही है। हालांकि बहुत से घरों में अभी से A.C चलना शुरू भी हो गया होगा। परंतु मिडल क्लास फैमिली के लिए A.C खरीदना जितनी बड़ी बात है उससे ज्यादा उसके बिल को भरना एक बहुत बड़ी आफत है| A.Cसे ठंडक तो मिलती है परंतु उसका बिल भरते वक़्त आम आदमी की जेब भी खाली हो जाती हैं। इतनी भयंकर गर्मी में दिन-रात ऐसी चालू रखने का मतलब है कि बहुत ही ज्यादा बिल आना। यदि आप भी अपना A.C दिन रात चलाने के लिए सोच रहे हैं और बिल भी कम आए ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो आपके लिए 5 टिप्स हम लेकर आए हैं इसको जरुर पढ़े और आप पूरी गर्मीA.C को चला पाएंगे और आपकी जेब भी ढीली नहीं होगी।

AC

1 ) – A.C का उपयोग ना होने पर बटन को बंद कर दें

बहुत से घरों में एसी चलता ही छोड़ दिया जाता है तथा उसको पावर बटन से बंद नहीं किया जाता है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए लोग रिमोट से ही a.c को बंद कर देते हैं और पावर बटन को बंद नहीं करते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि जब कंप्रेसर को आइडियल लोड पर सेट कर दिया जाता है तो बहुत सारी बिजली भी खर्च होती है और इसकी वजह से A.C का बिल बहुत ज्यादा आता है।

2 )- A.c का टेंपरेचर न्यूनतम ना रखें

बहुत सारे लोग सोचते हैं कि एसी का टेंपरेचर 16 डिग्री पर सेट करने पर यह बहुत अच्छी कूलिंग करेगी और बहुत जल्दी कोल्ड कर देगी लेकिन ऐसा मानव शरीर के लिए सही नहीं होता है मानव की हेल्थ के लिए भी खराब होता है क्योंकि व्यक्ति गर्मी के मौसम से आकर अचानक ठंडे में प्रवेश कर जाता है जिसकी वजह से तुरंत ही सर्दी जुखाम और बुखार होने की संभावना बढ़ जाती है मानव के लिए आदर्श तापमान 24 डिग्री है और 24 डिग्री पर ऐसी रहेगी तो खुद ही कम बिजली की खपत होगी और ज्यादा से ज्यादा बिजली की बचत होगी और बिजली का बिल भी काम आएगा।

AC

3 )- A.C की सर्विस जरूर करवाएं

सभी अप्लायंसेज को सर्विसिंग की आवश्यकता होती है जैसे मानव शरीर को खाने-पीने और जल की आवश्यकता है उसी तरह सारे उपकरणों को भी सर्विस की आवश्यकता होती है क्योंकि ऐसी पूरे साल यूज़ नहीं होता है केवल गर्मियों में ज्यादा यूज होता है और अगर ठंडी में इसमें बहुत ज्यादा धूल मिट्टी जम जाती है जिसकी वजह से इसको साफ करवाना बहुत जरूरी हो जाता है और अगर यह साफ नहीं हुई तो अच्छे से कूलिंग भी नहीं करती है और बिजली का बिल भी ज्यादा आता है इसलिए सर्विसिंग करा कर चलाने पर कूलिंग भी तेज करेगी और बिजली का बिल भी कम आएगा।

4 )- ऐसी चलाते समय सभी दरवाजे व खिड़कियों को बंद कर दें

एयर कंडीशनर को चालू करने से पहले कमरे के दरवाजे और खिड़कियों को बंद कर दें क्योंकि इससे कमरा बहुत जल्दी ठंडा भी हो जाएगा और लंबे समय तक ठंडा रहेगा और आप कम समय में ही ऐसी बंद भी कर सकते हैं जिससे आपके बिजली का बिल कम आएगा और कम समय में ज्यादा कुलिंग मिलेगी।

5 )- टाइमर का प्रयोग जरूर करें

अक्सर व्यक्ति रात भर A.C चलता छोड़ देते हैं ऐसा करने से बिल का भट्टा बैठ जाता है इसलिए ऐसा ना करें इसे चलाने के बाद टाइमर सेट कर दे 2 से 3 घंटे तक चलाएं उसके बाद ये बेहतर कूलिंग कर देगा ।इसके बाद अपने आप ही बंद हो जाएगा। बिजली का बिल भी काम आएगा और पैसों की बचत भी होगी ।

ये 5 टिप्सस आप जरूर फॉलो करें जिससे आपके बिजली के बिल की काफी बचत होने वाली है और इस गर्मी में आप बजली के बिल से परेशान नहीं होने वाले हैं और ऐसी का भी भरपूर मजा लेने वाले हैं केवल और केवल इन 5 टिप्स को फॉलो करने से।