अपने आकर्षक लुक को बढ़ावा देने के लिए हम विभिन्न प्रकार के आभूषणों को स्टाइल करते हैं। वहीं हम सभी को ईयर रिंग्स पहनना बहुत पसंद होता है।
Designer earring
आजकल बाजार में आपको विभिन्न डिजाइन और पैटर्न की ईयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगी लेकिन कौनसे ईयररिंग्स आपके चेहरे के आकार और आपके लुक के साथ मेल खाएगी?
यह जानना मुश्किल हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे डिज़ाइनर ईयररिंग्स दिखा रहे हैं जो आपके लुक को आकर्षक और मनमोहक बनाएंगे।
चाँदबाली स्टाइल के झुमके
चाँदबाली ईयररिंग्स आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। ऐसे ही हैवी डिजाइन वाले चाँदबाली ईयररिंग्स को आप किसी भी शादी या इवेंट में पहन सकती हैं। बाजार में आपको ऐसे ही चाँदबाली स्टाइल की ईयररिंग्स 100 से 400 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगी।
ईयर कफ स्टाइल ईयररिंग्स
यदि आपको स्टड ईयररिंग्स पहनना पसंद है तो आप इस तरह की सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। बाजार में आपको ऐसे ही ईयररिंग्स करीब 100 से 400 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे।
पन्ना पत्थर डिजाइन बालियाँ
पन्ना रत्न आपके लुक में बहुत शानदारता भर सकता है। हम आपको बताना चाहेंगे कि इसमें कई प्रकार के स्टोन मिलते हैं लेकिन आर्टिफिशियल और सस्ते होने पर आपको ऐसे ही ईयररिंग्स करीब 200 से 800 रुपये में मिल जाएंगे।
झुमकी स्टाइल ईयररिंग्स
झुमकी हर पारंपरिक पहनावे के साथ बहुत अच्छी लगती है। ऐसे ही बड़े साइज की ईयररिंग्स करीब 150 रुपये से लेकर 450 रुपये तक में मिल सकती हैं। कृपया ध्यान दें कि आप अपने चेहरे के आकार के अनुसार झुमकी का आकार चुनें।